झाड़ियाँ काटने और गड्ढे भरने की मांग
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) मुंबई के सुप्रसिद्ध पर्व आने वाले गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए समाजसेवक अकील बशीर खाटीक ने एल वॉर्ड परिरक्षण विभाग को एक लिखित पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने विसर्जन मार्ग पर बाधा बन रही पेड़ों की शाखाएं हटाने और सड़कों पर मौजूद खतरनाक गड्ढों को भरने की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि 29 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक चलने वाले गणेशोत्सव के दौरान 30 अगस्त को पहले ही दिन भारी संख्या में गणपति मूर्तियों का आगमन होने वाला है। ऐसे में सड़कों पर गड्ढे और लटकती पेड़ों की फांदियां मूर्तियों के सुरक्षित परिवहन में बाधा बन सकती हैं, जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी हुई है।
खाटीक ने पत्र में कहा है कि यदि समय रहते पेड़ों की छटाई और सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, तो मूर्तियों को लाने में रुकावट पैदा हो सकती है और भक्तों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी चेताया है कि पिछले वर्षों में ऐसे ही हालात के चलते बिजली और इंटरनेट की केबलें टूट चुकी हैं और मूर्तियों के गिरने जैसे हादसे हो चुके हैं।अंत में उन्होंने विभाग से अपील की है कि सभी सड़कों के गड्ढे तत्काल भरे जाएं, पेड़ों की लटकती शाखाएं काटी जाएं,और वायरिंग को व्यवस्थित किया जाए|
ताकि गणेशोत्सव शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके।
देवरिया/सलेमपुर।(राष्ट्र की परम्परा)राजस्व विभाग की लापरवाही ने एक जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य…
डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को मद्रास से 64 किलोमीटर दूर तिरूतन्नी…
बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं…
"बारिश केवल राहत नहीं, जिम्मेदारी की भी परीक्षा है — बिजली से सावधानी, घर में…