महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के विकास खण्ड एवं तहसील सदर महराजगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बागापार जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है जो लगभग 30 हजार जनसंख्या के करीब है और यह ग्राम पंचायत अकेले एक नगर पंचायत के मानकों से पूर्ण है। लम्बे समय से यहां के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर नगर पंचायत बनाये जाने की मांग करते चले आ रहे हैं। यह ग्राम सभा 28 टोला में स्थित है जिसमे बागापार खास सड़कहियां ,बेलहिया, बरईठवां ,लखनपुर , पिपरा ,जनकपुर, बरगदवां,जनकपुर, कोदईपुर ,वहेरवां किशोरपुर, शिवपुर, शंकरपुर,बनहियां अवधपुर,नाऊ टोला, विशन पुरवां, रामपुर आदि शामिल हैं। इसी मुद्दे को लेकर समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र व जितेन्द्र कुमार शुक्ल की अगुवाई में पुनः मुख्यमंत्री व नगरीय विकास मंत्री से सम्बंधित ज्ञापन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा।
प्राप्त समाचार के अनुसार विकास खण्ड सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बागापार जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है उक्त ग्राम पंचायत में प्राइमरी से लेकर इण्टरमीडिएट तक के सरकारी और प्राईवेट लगभग डेढ़ दर्जन विद्यालय संचालित हैं। वही लगभग 500 दूकानों से आच्छादित कस्बा बागापार चौराहा है। भारतीय स्टेट बैंक एवं नगर सहकारी बैंक की शाखाओं सहित करीब एक दर्जन से अधिक ग्राहक सेवा केन्द्र एवं जन सेवा केन्द्र भी संचालित है। खाद गोदाम एवं पुलिस चौकी भी उपलब्ध है। नौतनवां से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग भी बागापार से होकर ही गुजरती है। ग्राम पंचायत की जनसंख्या भी लगभग 30,000 तीस हजार के करीब है। नगर पंचायत बनाये जाने के हर मानको को बागापार पूर्ण कर रहा है। मुख्यमंत्री व नगरीय विकास मंत्री से सम्बोधित ज्ञापन ग्रामीणों ने अपर एसडीएम मदन गोपाल वर्मा को सौंपा। जिसमें जितेन्द्र कुमार शुक्ल,उमेश चन्द मिश्र एवं ग्रामीण, साबीर अली ,शैलेन्द्र यादव,
अजय प्रताप सिंह, रामराज चौरसिया, दृगपाल चौधरी, अरमान अली, हरेंद्र, ओमप्रकाश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
22 दिसंबर : इतिहास के पन्नों में दर्ज बदलाव, संघर्ष और सृजन की अमिट गाथा…
22 दिसंबर के महान जन्मे हुए सितारे इतिहास के पन्नों में कुछ तिथियाँ ऐसी होती…
22 दिसंबर : जब तीन युगपुरुषों की स्मृतियाँ इतिहास में अमर हो गईं भारत का…
पंचांग 22 दिसंबर 2025 | आज का सम्पूर्ण हिंदी पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल व यात्रा…
रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हिंदी के युग प्रवर्तक और राष्ट्रभाषा हिंदी को नई दिशा…
अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज किस मूलांक की चमकेगी किस्मत? जानें करियर, धन, शिक्षा,…