आयुष्मान भव: अभियान के तहत संचारी व गैर संचारी रोगों पर होगा प्रहार

मजबूत होंगी मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाएं

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश झा की अध्यक्षता में हुई । बैठक में आयुष्मान भव: अभियान के तहत संचारी और गैर संचारी रोग, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाएं सम्बंधित कार्यों पर चर्चा की गई। इसके साथ अभियान को सफल बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई।
अभियान के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश झा ने कहा यह स्वास्थ्य संबंधी सभी कार्यक्रमों का समावेशी अभियान है जिसके जरिये संचारी व गैर संचारी रोगों पर प्रहार के साथ-साथ मातृ, शिशु स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं मजबूत होंगी । इसके अंतर्गत ही जिले के 260 सक्रिय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग थीम पर आयुष्मान मेले लगेंगे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने कहा कि अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में 17 सितम्बर से होगी । इसके पांच घटक सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा और आयुष्मान ग्राम पंचायत या आयुष्मान अर्बन वार्ड हैं । प्रथम घटक सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान, स्वैच्छिक रक्तदान और अंगदान के संकल्प संबंधी आयोजन दो अक्टूबर तक चलेंगे। दूसरे घटक आयुष्मान आपके द्वार के तहत विभिन्न विभागों और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से आयुष्मान भारत योजना के प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाया जाएगा ताकि ऐसे प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक के इलाज की सुविधा सूचीबद्ध अस्पताल में भर्ती होने के बाद मिल सके ।
डॉ झा ने बताया कि अभियान के तीसरे घटक आयुष्मान मेलों का स्वास्थ्य और पोषण की दृष्टि से काफी महत्व है। इसमें शनिवारीय मेले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगाए जाएंगे। प्रथम शनिवार को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी । दूसरे शनिवार को टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ, फाइलेरिया जैसे संचारी रोगों के मरीजों की स्क्रीनिंग होगी और उनका इलाज करवाया जाएगा। तीसरे शनिवार को गर्भावस्था जांच, नियमित टीकाकरण व पोषण संबंधी सेवाएं दी जाएंगी । चौथे शनिवार को नेत्र देखभाल संबंधी सेवा घर के नजदीक ही दी जाएंगी । सीएचसी-पीएचसी पर रविवार को आयोजित मेले में चक्रानुक्रम में स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जन, नेत्र और ईएनटी विशेषज्ञों की सेवाएं भी दी जाएंगी।
बैठक में डीटीओ सुरेंद्र चौधरी, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डिप्टी सीएमओ रंजीत कुशवाहा, डिप्टी सीएमओ डॉ. कार्तिकेय, डीपीएम पूनम, अरबन नोडल अधिकारी आरपी यादव, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मातृ स्वास्थ परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल सहित सभी एमओआईसी और बीसीपीएम मौजूद रहे।

दो अक्टूबर को होगी सभा

      अभियान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया है कि दो अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन होगा जिसमें स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ आयुष्मान कार्ड का वितरण व प्रदर्शन होगा । यह आयोजन ग्राम और वार्ड स्तर पर होंगे। अभियान के पांचवे घटक के तौर पर छह बिंदुओं में शत प्रतिशत सूचकांक वाले गांव या वार्ड को आयुष्मान गांव या आयुष्मान वार्ड घोषित किया जाएगा । इन बिंदुओं में मार्च 2024 तक पांच वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आईडी जेनरेशन, तीस या इससे अधिक उम्र के लोगों का गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग, प्रति हजार जनसंख्या पर एक वर्ष में कम से कम तीस लोगों की टीबी जांच और टीबी के सफल उपचार परिणाम 85 फीसदी से अधिक होना शामिल हैं।
rkpnews@desk

Recent Posts

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में आग, सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास महिला झुलसी, तीन एसी कोच प्रभावित

पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमृतसर-सहरसा गरीब रथ (12204) ट्रेन में सरहिंद रेलवे स्टेशन के…

22 minutes ago

महराजगंज में उर्वरक विक्रेता की कालाबाजारी पर कृषि विभाग की जांच, लोकायुक्त से शिकायत की तैयारी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जनपद के एक किसान की शिकायत पर कृषि विभाग ने…

36 minutes ago

महराजगंज में निचलौल मार्ग पर नया टोल प्लाजा निर्माण बना जन आक्रोश का कारण, समाजसेवी ने उठाया सवाल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जनपद महराजगंज से निचलौल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर नया…

49 minutes ago

त्योहारों को देखते हुए डीआईजी और एसएसपी ने किया पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था…

56 minutes ago

दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर IRCTC कर्मचारियों की बेल्ट और डस्टबिन से मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 15 अक्टूबर…

1 hour ago

नेपाल में बड़ी कार्रवाई: पूर्व प्रधानमंत्री देउबा, ओली और प्रचंड की संपत्तियों की जांच शुरू, संपत्ति शुद्धीकरण विभाग की जांच तेज

काठमांडू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नेपाल में संपत्ति शुद्धीकरण अनुसंधान विभाग (Department of Money Laundering…

3 hours ago