मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मुंबई मनपा के कुर्ला के एल वार्ड के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 158 मे साकीनाका के खैरानी रोड पर एडवांस बिल्डर कंपाउंड में गुरुद्वारे के पीछे एक मनपा द्वारा बनाया गया करीब 60 वर्ष पुराना शौचालय है, यह शौचालय 16 सीटर है। बरसों से इस परिसर में रहने वाली जनता इसका इस्तेमाल करती आ रहीथी। पिछले करीब डेढ़ वर्ष से यह शौचालय जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया है, जिसकी रिपेयरिंग मनपा नहीं कर रही है। जर्जर हुए इस शौचालय को बंद कर दिया गया है। पिछले कुछ महीनो से कुछ असामाजिक तत्व इस शौचालय को धीरे-धीरे कर तोड़ रहे हैं। असामाजिक तत्वों का मकसद शौचालय को तोड़कर उसकी जमीन को कब्जा करने का है। पिछले वर्ष 6 अगस्त को कुछ अज्ञात लोग शौचालय को तोड़ रहे थे तभी स्थानीय समाज सेवक अब्दुल लतीफ शाह ने साकीनाका पुलिस स्टेशन और मुंबई मनपा में शिकायत की। जिसके बाद प्रशासन की दखलंदाजी से शौचालय को तोड़ने वाले भाग गए। अब्दुल लतीफ का आरोप है कि बारंबार शिकायत करने के बाद भी मनपा इस शौचालय का रिपेयरिंग नहीं करवा रही है जिसकी वजह से धीरे-धीरे शौचालय को तोड़ा जा रहा है।
एक तरफ मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान का मिशन चल रही है दूसरी तरफ मुंबई जैसे मेट्रो सिटी में शौचालय को तोड़कर कब्जा करने का प्रयास करना आश्चर्य में डाल देता है । इस संदर्भ में एल वार्ड के मेंटेनेंस विभाग के अभियंता मंगेश पालवे से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों की जांच में गड़बड़ी पाए जाने…
रतनपुरा के कतिपय अस्पताल सील मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l उप जिलाधिकारी सदर, उप…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) घाघरा नदी पार करने के लिए पीपा पुल का संचालन 10…
विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति समय से करना सुनिश्चित करे अधिकारी_ सीडीओ गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )l…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )l विरासत गलियारा में बाधक बन रहे दुकान, मकान मालिक बैठक के…