मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मुंबई मनपा के कुर्ला के एल वार्ड के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 158 मे साकीनाका के खैरानी रोड पर एडवांस बिल्डर कंपाउंड में गुरुद्वारे के पीछे एक मनपा द्वारा बनाया गया करीब 60 वर्ष पुराना शौचालय है, यह शौचालय 16 सीटर है। बरसों से इस परिसर में रहने वाली जनता इसका इस्तेमाल करती आ रहीथी। पिछले करीब डेढ़ वर्ष से यह शौचालय जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया है, जिसकी रिपेयरिंग मनपा नहीं कर रही है। जर्जर हुए इस शौचालय को बंद कर दिया गया है। पिछले कुछ महीनो से कुछ असामाजिक तत्व इस शौचालय को धीरे-धीरे कर तोड़ रहे हैं। असामाजिक तत्वों का मकसद शौचालय को तोड़कर उसकी जमीन को कब्जा करने का है। पिछले वर्ष 6 अगस्त को कुछ अज्ञात लोग शौचालय को तोड़ रहे थे तभी स्थानीय समाज सेवक अब्दुल लतीफ शाह ने साकीनाका पुलिस स्टेशन और मुंबई मनपा में शिकायत की। जिसके बाद प्रशासन की दखलंदाजी से शौचालय को तोड़ने वाले भाग गए। अब्दुल लतीफ का आरोप है कि बारंबार शिकायत करने के बाद भी मनपा इस शौचालय का रिपेयरिंग नहीं करवा रही है जिसकी वजह से धीरे-धीरे शौचालय को तोड़ा जा रहा है।
एक तरफ मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान का मिशन चल रही है दूसरी तरफ मुंबई जैसे मेट्रो सिटी में शौचालय को तोड़कर कब्जा करने का प्रयास करना आश्चर्य में डाल देता है । इस संदर्भ में एल वार्ड के मेंटेनेंस विभाग के अभियंता मंगेश पालवे से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
🔱 शास्त्रों में शिव—धर्म की जड़, आस्था की धड़कन और मोक्ष का महाद्वार ने हमें…
भारत और विश्व इतिहास में 16 जनवरी वह तिथि है, जब सिनेमा, साहित्य, समाज सुधार,…
शुक्रवार 16 जनवरी का महासंयोग: वाशी योग से चमकेगा भाग्य, करियर–धन–सम्मान में बड़ी बढ़त (ज्योतिष…
16 जनवरी का दिन भारतीय इतिहास और विश्व पटल पर इसलिए विशेष माना जाता है…
आज का अंक राशिफल: कौन-सा मूलांक बदलेगा आपकी किस्मत? जानिए पूरा भविष्यफल ज्योतिष शास्त्र की…
📜 इतिहास के पन्नों में 16 जनवरी: युद्ध, विज्ञान, राजनीति और सत्ता परिवर्तन की यादगार…