
भिवंडी /मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
उल्हासनगर अंबरनाथ से एटीएम कार्ड की हेराफेरी तथा जालसाजी करने वाले गिरोह की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही थी, कि भिवंडी क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। भिवंडी क्राइम ब्रांच की इस कार्यवाही से एटीएम कार्ड से लोगों को बेवकूफ बनाने वाले शातिर अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उल्हासनगर भिवंडी बदलापुर कल्याण आदि इलाकों से कुल 9 मामलों का पर्दाफाश हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी उल्हासनगर कल्याण और अंबरनाथ में एटीएम कार्ड की हेराफेरी तथा जालसाजी व हाथ की सफाई करने वाले 25 वर्षीय अंबरनाथ निवासी किस्मत अली बरकत अली सेख,
32 वर्षीय उल्हासनगर निवासी दीपक बिपिन झा, और 32 वर्षीय कल्याण तालुका म्हारल गांव निवासी विशाल उर्फ दैत्य राहुल प्रधान , को भिवंडी क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पता चला कि उल्लास नगर ,बदलापुर ,कल्याण भिवंडी ,मुंब्रा ,आदि विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज किए गए 9 मामलों का पर्दाफाश करते हुए, चार लाख कीमत का सामान भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भिवंडी में तीन और कल्याण में चार सहित कुल 7 मामले पहले से ही दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त इस शातिर गिरोह ने ठाणे पुलिस आयुक्तालय के विभिन्न पुलिस स्टेशनों सहित मुम्बई नवी ,मुंबई ठाणे ग्रामीण, मीरा रोड, भायंदर ,पालघर ,और नासिक,आदि अनेक जगहों पर इस प्रकार की अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। भिवंडी क्राइम ब्रांच के सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिवंडी के निजामपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दफा 420 के तहत दर्ज एक मामले की जांच करते समय सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भिवंडी क्राइम ब्रांच टीम ने अंबरनाथ के किस्मत अली शेख उल्हासनगर के दीपक झा और कल्याण के म्हारौल गांव के विशाल उर्फ दैत्य को संदिग्ध रूप में देखने के बाद हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों को अपनी बातों में उलझा कर, हाथ की सफाई द्वारा एटीएम कार्ड बदलने सहित चालाकी से पिन नम्बर हासिल करके एटीएम मशीन से पैसा निकाल लेते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अपराधों को अंजाम देने वाली, एक मारुति स्विफ्ट और एक ऑटो रिक्शा सहित विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड आदि, मिलाकर कुल लगभग साढ़े 4 लाख का सामान भी जब्त किया हैं। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में भिवंडी क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे और, धनराज केदार, पुलिस उप निरीक्षक, राजेंद्र चौधरी, रामचंद्र जाधव , पुलिस हवलदार सुनील सालुंखे , शशिकांत यादव ,राजेश शिंदे ,साबिर शेख ,रंगनाथ पाटिल ,मंगेश शिर्के , जगदीश कुलकर्णी ,देवानंद पाटिल ,पुलिस नाईक सचिन जाधव ,पुलिस सिपाही भावेश घरत, रोशन जाधव ,प्रशांत बर्वे, रविंद्र सालुंखे, खटाल और डोंगरे आदि पुलिस टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया।
More Stories
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सड़क हादसा, पति-पत्नी घायल, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
आदर्श वेल्फेयर सोसाइटी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, अशोक कुमार सिंह बने अध्यक्ष