विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावां पर समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत परीषदीय विद्यालयो में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे।
शिविर कार्यक्रम में 10 अगस्त 2023 को पंजीकृत 92 बच्चों को 164 उपकरण उपलब्ध कराया गया। इसमें 25 ट्राई साइकिल, 16 व्हील चेयर, 10 सीपी चेयर . 23 लोरेटर, 8 ब्रेलस्लेट, 7 ब्रेल किट,6 सुगम्यछड़ी, 52 श्रवण यंत्र एवं 17 कैलीपर का वितरण किया गया गया। तदोपरांत महुआरी की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्वागत के क्रम में सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी का बैच लगाकर स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संयोजक जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ ने बताया कि सर्वप्रथम शासन की मंशा के अनुरूप इन बच्चों का चिन्हाकन किया जाता हैl
जिलाधिकारी के अनुमोदन से एल्मिको कानपुर द्वारा सामग्रियो की आपूर्ति की जाती है। इन सामग्रियों पर होने वाले कुल व्यय का 40 प्रतिशत का भुगतान समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा से किया जाता है। 60 प्रतिशत धनराशि एमिको कानपुर द्वारा वहन की जाती हैै। इस प्रकार निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराया जाने के पीछे शासन का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ते हुए विद्यालय तक लाया जाए एवं दृष्टिहीन मानसिक मंद तथा मूक बधिर बच्चों को ब्रेलकिट ब्रैल स्लेट श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध कराकर उनके शैक्षिक कौशल का भी विकास किया जाए।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी ने बताया कि शासन द्वारा ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है उनका लाभ उठाएं कोविड काल में जिनके माता पिता नही रहे ऐसे बच्चो एव जिनके माता-पिता में से कोई एक नहीं रहे, उन बच्चों के लिए प्रोबेशन विभाग की तरफ से ढाई हजार रुपए सहायता स्वरूप योजना चलाई जा रही है इसका लाभ ले। जनपद में सांसद के सहयोग से अब प्रत्येक वर्ष समग्र शिक्षा अर्न्तगत दो विकास क्षेत्र में कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए जो भी आधारभूत सुविधाओं की आवश्यकता समग्र शिक्षा अभियान को होगी,उनका पूरा सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथियों को धन्यवाद खंड शिक्षा अधिकारी से सेमरियावा आशीष सिंह द्वारा दिया गया ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एडिशन जो एक महान वैज्ञानिक के दुनिया के सामने आज भी जाने जाते हैं उनके माता को विद्यालय में एक पत्र दिया और उसे पत्र में यह लिखा था कि आपका बच्चा हमारे विद्यालय मे पढ़ने योग्य नही है जब एडिसन ने अपनी माता से पूछा कि इस में क्या लिखा है तो माता ने कहा कि इसमे यह लिखा है कि आप का बच्चा बहुत जिनियस हैl आप इसे स्वयं पढ़ावे माता की मृत्यु के बाद महान वैज्ञानिक ने जब माँ का संदूक खोला तो उसमें उसे विद्यालय से निकालनें का पत्र मिला। इस प्रसंग से यह संदेश है कि दिव्यागता अभिशाप नही है अभिभावक व समाज मिल कर कार्य करे तो कुछ भी संभव है। सभी दिव्याग बच्चो को विद्यालय में नामाकित कराये शासन की सुबिधा का लाभ उठाये। विद्यालय में नोडल टीचर व स्पेशल एजुकेटर द्वारा उन्हे शैक्षिक समर्थन दिया जा रहा है।
इस अवसर पर धर्मेंद्र चौधरी, दुर्गेश यादव, वीरेंद्र चौधरी, रत्नेशधर पाठक, बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद उपाध्याय, विश्वनाथ विश्वकर्मा, जगदीश प्रसाद के साथ जिला स्काउट मास्टर अनिल कुमार, ब्लॉक समन्वयक आफाक अहमद आदि उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

7 minutes ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

24 minutes ago

एकता के सूत्र में बंधा गोरखपुर विश्वविद्यालय: सरदार पटेल जयंती पर एकता परेड एवं व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…

33 minutes ago

रसूख दिखाने वाले सचिव को झुकना पड़ा डीएम के आगे, ब्लॉक में अटैच

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…

43 minutes ago

विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सेवा, संगठन और संस्कार पर जोर

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…

2 hours ago

राष्ट्रीय एकता दिवस पर माल्यार्पण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिलाई गई एकता शपथ शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) भारत रत्न लौह पुरुष…

2 hours ago