July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीधी भर्ती हेतु आवेदन अब 15 अप्रैल तक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया है कि जनपद संत कबीर नगर के शहरी-ग्रामीण परिक्षेत्रों में संचालित 09 बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मानदेय आधारित 205 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत विभागीय वेबसाइट http://upanganwadibharti.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए थे। जिसकी अंतिम तिथि दिनांक 05 अप्रैल 2024 थीl जिसके आवेदन की प्रक्रिया के दृष्टिगत जिलाधिकारी के अनुमति के क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सीधी भर्ती हेतु आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 05 अप्रैल 2024 से बढ़ाकर दिनांक 15 अप्रैल 2024 के मध्य रात्रि 12.00 बजे तक कर दी गई है।
ज्ञात हो कि आवेदन करते समय गुरुवार को आवेदकों को तकनीकि दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा थाl