सड़क पर लग रहे सब्जी बाजार से नाराज व्यापारी जता रहे विरोध

एम्बुलेंस और यात्रियों को प्रतिदिन उठानी पड़ रही जाम की समस्या

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के रेलवे स्टेशन गेट से गांधी चौक तक की सड़कों पर प्रातः 9 से 12 बजे तक सड़क के दोनों तरफ सब्जी मंडी और सब्जियों के मॉल वाहनों से लग रहे जाम की समस्या से प्रतिदिन लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ऐसे मे इमरजेंसी मरीज ले जा रहे एम्बुलेंस को भी इस मुसीबत का सामना करना पड़ता है जिससे एम्बुलेंस उक्त समय के अंतराल मे अस्पताल गेट से गांधी चौक पहुंचने मे दस से पंद्रह मिनट लग जाते है। ऐसा भी देखा गया कि एम्बुलेंस के सायरन बजने के बावजूद भी एम्बुलेंस की साइड लेने मे काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है। कुछ यात्रियों से भी बात करने पर मालूम हुआ कि जाम लगने से उनकी ट्रेन छूट गई और उन्हें अपने गंतव्य जाने मे अन्य साधनों का उपयोग किए जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस संदर्भ में व्यपरियो से वार्ता करने पर ,—-

अवैध अतिक्रमण के मुक्ति अभियान को लेकर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने 25 अप्रैल दिन शुक्रवार को नगर के व्यापारियों के साथ एक अहम बैठक कर उन्हें अपने दुकानो मे तीन फीट के भीतर रहने को लेकर चेताया जिसपर व्यापारियों ने सहमति जारी करते हुए एसडीएम की बात मान ली लेकिन सड़क पर प्रतिदिन लग रहे सब्जी बाजार से हो रहे अतिक्रमण से स्थाई दोनों पटरीयो के व्यवसायियों मे रोष व्याप्त है जिस कारण अतिक्रमण होने पर इसका भुगतान भुगतना पड़ता है और अधिकारियों के समक्ष पटरी व्यवसायियों को फजीहत झेलनी पड़ती है। हाल ही मे 19 अप्रैल दिन शनिवार को एसडीएम दिशा श्रीवास्तव और अधिशाषी अधिकारी मृदुल सिंह के द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध कारवाई करते हुए सभी अवैध सड़क पर कब्जे को हटाया गया और उन्हें दुबारा अतिक्रमण ना करने को लेकर चेताया। लेकिन उसके महज दो दिनों बाद से ही पुनः प्रतिदिन सड़क पर अवैध सब्जी मंडी लगने शुरू हो गए और सब्जी से लदे मॉल वाहन सड़क पर खड़े कर दिए जाते है जिससे आए दिन सैकड़ों राहगीरों और इमरजेंसी मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वहीं कइयों के ट्रेन और बस भी छूट जाते है।

इस संदर्भ में व्यपरियो से वार्ता करने पर ,—-

इन जगहों पर लगता है जाम : उपनगर के गांधी चौक से हनुमान मंदिर के होते बस स्टेशन तक ओवर ब्रिज के नीचे व इसके अलावा बस स्टेशन से सोहनाग रोड मोड़ सब्जी मंडी संस्कृत पाठशाला इंचोंना प्राथमिक विद्यालय रोड गांधी चौक से रेलवे ढाला तक जाम की समस्या रहती है ।दुकानें लगाए जाने से सड़के सिकुड़ जाती है जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।फुटपाथ व्यवसायियों का कहना है कि सब्जी मंडी मे बैठने की जगह नहीं है और न ही वहां कोई गाड़ी पहुंच पाती है।इसके चलते हमलोग साग सब्जी व अन्य सामग्री बेच कर परिवार का भरण पोषण करते है।

एसडीएम ने बताया कि ये एक गंभीर मामला है ,मेरे द्वारा दो बार अतिक्रमण हटाया गया यदि इसके बाद भी अतिक्रमण की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना की कारवाई की जाएगी साथ ही अतिक्रमण हटाने मे जो खर्च होगा ,उसे वसूला भी जाएगा।

rkpnews@desk

Recent Posts

आज के पंचांग से कैसे बनाएं अपना दिन सफल और सकारात्मक

आज का पंचांग – 08 जनवरी 2026 | गुरुवार(माघ कृष्ण पक्ष षष्ठी | विक्रम संवत…

3 hours ago

मर्डर मिस्ट्री सुलझी: प्रेम प्रसंग बना खून की वजह

लखीसराय किऊल मर्डर केस: न्याय की फरियादी ही निकली मास्टरमाइंड, पत्नी ने रची पति की…

4 hours ago

पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा, जांच जारी

बक्सर में 35 साल पुराना जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, किसान की गोली मारकर हत्या,…

4 hours ago

भाजपा संगठन को नई ऊर्जा देने वाला महराजगंज का भव्य स्वागत कार्यक्रम

महराजगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम दौरे ने रचा नया राजनीतिक इतिहास, आयोजन के…

5 hours ago

यातायात सुधार की दिशा में बड़ा कदम, सिकन्दरपुर में रोजाना चलेगा चेकिंग अभियान

सिकन्दरपुर, बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकन्दरपुर नगर के सबसे व्यस्त क्षेत्र बस स्टेशन चौराहा पर…

5 hours ago

स्कूल जोन में लापरवाही: साइकिल सवार बच्चों को वाहन ने मारी टक्कर

मऊ (राष्ट्र की परम्परा )सड़क हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह…

5 hours ago