बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बरहज सीएचसी में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बरहज, जनपद देवरिया में PCPNDT Act (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques Act) एवं MTP Act (Medical Termination of Pregnancy Act) पर आधारित एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्मिकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन, देवरिया की जेंडर स्पेशलिस्ट मंशा सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि PCPNDT एक्ट के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण पर पूर्ण प्रतिबंध है और इसके उल्लंघन पर कठोर दंडात्मक प्रावधान लागू हैं। उन्होंने पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की भूमिका, उनकी निगरानी व्यवस्था तथा भ्रूण लिंगानुपात (CSR) में सुधार हेतु सामुदायिक सहभागिता की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य, गरिमा की सुरक्षा तथा किशोरियों और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के अधिकारों की जानकारी भी दी।

वन स्टॉप सेंटर, देवरिया की केंद्र प्रशासक नीतू भारती ने अपने वक्तव्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ कन्वर्जेन्स, संयुक्त मॉनिटरिंग एवं फॉलो-अप की महत्ता पर चर्चा की। उन्होंने संस्थागत प्रसव, सुरक्षित मातृत्व सेवाओं को बढ़ावा देने तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश जन-जन तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया।

वहीं, वन स्टॉप सेंटर की मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल ने कहा कि लिंग चयन पर रोक और बेटियों का सम्मान करना समाज का सामूहिक दायित्व है। बेटियां ही महिला सशक्तिकरण की मजबूत नींव हैं और उनके बिना समाज का संतुलित विकास संभव नहीं।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश घर-घर पहुँचाएँगे और भ्रूण लिंग परीक्षण जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

Editor CP pandey

Recent Posts

मोबाइल के लिए हुई छोटी कहासुनी बनी मौत की वजह — क्यों उठाया अजय दुबे ने इतना बड़ा कदम?

तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…

28 minutes ago

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम: सुबह होगी बारिश और गर्जन, दिन में बादलों का डेरा, रात में बढ़ेगी ठंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…

39 minutes ago

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने की तिथियां हुई जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…

3 hours ago

उद्यान विभाग गुणवत्ता युक्त आलू व रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…

3 hours ago

ट्रेन में चोरी हुआ पर्स तो भड़की महिला ने तोड़ दिया एसी कोच का शीशा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…

3 hours ago