जनपदवासियों से सचेत,व दामिनी एप डाउनलोड करने हेतु की गयी अपील

एप हर घण्टे व अगले दिन के मौसम का बताएगा पूर्वानुमान

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा० ) / जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, कुशीनगर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, देवी दयाल वर्मा ने बताया कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच (एनपीडीआरआर) के तृतीय सम्मेलन, मार्च 2023 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), भारत सरकार द्वारा किसी भी आपदा की पूर्व सूचना देने हेतु, सचेत (Sachet) मोबाइल एप का विमोचन किया गया है। इस सचेत (Sachet) मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, भूकंप की तीव्रता, प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें, क्या ना करें आदि के बारे में पता लगाया जा सकता हैं। यह सचेत (Sachet) मोबाइल ऐप विभिन्न प्रकार की आपदाओं के न्यूनिकरण में उपयोगी सिद्ध होगी, वहीं दामिनी मोबाइल ऐप से 20 किमी की रेंज में आकाशीय बिजली गिरने से 15 मिनट पहले एर्लट दे देता है। जनहित की सेवा में जिला प्रशासन / जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुशीनगर जनपद की समस्त जन-मानस से अपने अपने मोबाइल में सचेत (Sachet), एवं दामिनी मोबाइल ऐप को आपदाओं के न्यूनिकरण करने के उद्देश्य से डाउनलोड करने की अपील किया है।
जिला आपदा विशेषज्ञ, रवि प्रताप राय ने बताया कि सचेत (Sachet) एवं दामिनी मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play stor) और Apple एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के विशेषज्ञ के अनुसार सचेत (Sachet) एप हर घटें मौसम का हाल और अगले दिन का पूर्वानुमान भी बताएगा। इसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स के माध्यम से वायु प्रदूषक तत्वों की मात्रा का भी पता चलेगा। प्राकृतिक आपदाओं से समय रहते बचने के लिए यह बहुत उपयोगी होने के साथ-साथ आपदा के संबंध में सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है, इसका प्रयोग कर आम नागरिक अपने क्षेत्र में संभावित प्राकृतिक आपदाओं के खतरे से पूर्व में ही अवगत हो सकते हैं। हिन्दी अंग्रेजी समेत आठ भाषाओं में जानकारी देने वाला यह एप प्राकृतिक आपदाओं से बचाता है बल्कि इसका प्रयोग किसान बंधु फसलों को काटने बोने व खाद के प्रयोग करने के पहले कर सकते हैं, किसी कार्यक्रम के आयोजन तिथि को मौसम कैसा रहेगा या किसी स्थान की यात्रा के समय मौसम कैसा रहेगा यह ऐप के माध्यम से जाना जा सकता है।

rkpnews@desk

Recent Posts

संस्कार से सिस्टम तक भटकाव: मूल्यों के अभाव में असंतुलित होता समाज

— कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। आज का समाज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है,…

22 seconds ago

सेवानिवृत्ति से पहले आदेशों की अनदेखी, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सोहगीबरवां वन्यजीव प्रभाग में विभागीय अनुशासन और आदेशों के पालन को…

6 minutes ago

लोकतंत्र केवल शासन-प्रणाली नहीं, बल्कि हर नागरिक का जीवंत दायित्व है

— चंद्रकांत सी. पूजारी, गुजरात लोकतंत्र को अक्सर एक राजनीतिक व्यवस्था के रूप में देखा…

12 minutes ago

मनरेगा का खात्मा संविधान के नीति-निर्देशक सिद्धांतों पर बुलडोजर

बृन्दा करात/ संजय पराते केंद्र सरकार ने संसद में अपने बहुमत का इस्तेमाल करके महात्मा…

21 minutes ago

शहीद निर्मल महतो के बलिदान से आजसू को मिली संघर्ष की दिशा: सुदेश महतो

रांची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। झारखंड आंदोलन के प्रखर योद्धा और शहीद निर्मल महतो की…

25 minutes ago

हत्या के प्रयास का वांछित आरोपी गिरफ्तार, चिलुआताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी…

26 minutes ago