जनरल व स्लीपर यात्रियों के लिए बड़ी सौगात
पटना।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पूर्वी चंपारणवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब बापूधाम मोतिहारी से देश की राजधानी दिल्ली (आनंद विहार) तक की सीधी रेल सेवा अमृत भारत एक्सप्रेस के माध्यम से सुलभ हो गई है। यह सेवा भारतीय रेलवे की आधुनिकतम और यात्री सुविधाओं से लैस योजनाओं में से एक है।
यह ट्रेन हर सप्ताह दो दिन – मंगलवार और शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से प्रस्थान करेगी, जबकि बुधवार और शनिवार को दिल्ली (आनंद विहार) से वापसी करेगी। कुल 22 कोच वाली इस ट्रेन में जनरल व स्लीपर श्रेणी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक प्रावधान किए गए हैं।
प्रमुख विशेषताएं: दिव्यांगजन-अनुकूल शौचालय,हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट,आधुनिक और वातानुकूलित कोच संरचना,तेज रफ्तार व समयबद्ध संचालन,रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन को अत्याधुनिक डिज़ाइन के साथ यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यात्रियों की भारी मांग के चलते अगस्त माह तक की सभी सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस रूट पर लगातार यात्रियों की संख्या को देखते हुए भविष्य में इसे सप्ताह में अधिक दिनों तक चलाने पर विचार किया जा सकता है।
पूर्वी चंपारण जिले के नागरिकों ने इस नई सेवा का स्वागत करते हुए इसे “रेलवे का जनहित में ऐतिहासिक कदम” बताया है। इससे न सिर्फ व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में सुविधा बढ़ेगी, बल्कि दिल्ली और मोतिहारी के बीच सामाजिक संबंध भी और मजबूत होंगे।
🔱 शास्त्रों में शिव—धर्म की जड़, आस्था की धड़कन और मोक्ष का महाद्वार ने हमें…
भारत और विश्व इतिहास में 16 जनवरी वह तिथि है, जब सिनेमा, साहित्य, समाज सुधार,…
शुक्रवार 16 जनवरी का महासंयोग: वाशी योग से चमकेगा भाग्य, करियर–धन–सम्मान में बड़ी बढ़त (ज्योतिष…
16 जनवरी का दिन भारतीय इतिहास और विश्व पटल पर इसलिए विशेष माना जाता है…
आज का अंक राशिफल: कौन-सा मूलांक बदलेगा आपकी किस्मत? जानिए पूरा भविष्यफल ज्योतिष शास्त्र की…
📜 इतिहास के पन्नों में 16 जनवरी: युद्ध, विज्ञान, राजनीति और सत्ता परिवर्तन की यादगार…