सलेमपुर स्टेशन रोड पर खड़ी रहती व्यवसायिक गाडियां एंबुलेंस तक को नहीं देती है रास्ता
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर स्टेशन रोड से लगा सब्जी मंडी सलेमपुर है अक्सर यहाँ सब्जी लदी गाडियां खड़ी रहती है जिससे रोड जाम रहता है । जबकि इसी रोड से सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सलेमपुर रेलवे स्टेशन जाना होता है यह रोड इकलौता हॉस्पिटल और रेलवे स्टेशन जाया जा सकता है । इस रोड पर एंबुलेंस फसी रही जिसमे मरीज तड़पता रहा पर टस से मस नहीं हुआ गाड़ियों का रोड से कब्जा, जब गाड़ियों को हटने के लिए कहा गया तो बोलने पर गाड़ी वाले बोलते है की हम टैक्स देते है । जो करना है करो, इन गाड़ियों की मनमानी के वजह से कई यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है, बच्चो को स्कूल जाने में लेट हो जाती है, यहा तक एंबुलेंस तक को जाने का रास्ता नहीं मिलता है,मरीज तड़पता रहता है, इस समस्या के निजात के लिए नगर के समाजसेवी और व्यापारी विकाश रौनियार ने प्रशासन से अपील किया की फुटकर सब्जी बाजार अंदर लगवाया जाए और होलसेल वालो को भी अंदर की बिक्री करने के लिए कहा जाए,कुछ लोग फ्री की सब्जी लेने के लिए अपने दुकानों के आगे सब्जी को दुकान लगवाते है, उन पर भी कार्यवाही की जाए मनमानी करने वालो पर शक्त कार्यवाही किया जाए ।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन