कोपागंज में सीसी रोड निर्माण में अनियमितता: ग्रामीणों का विरोध तेज, उच्च-स्तरीय जांच की मांग
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत कोपागंज के वार्ड नंबर 1 कोपाकोहना स्थित गंजशहिदा रोड पर चल रहे सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर स्थानीय नागरिकों ने बड़ा विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में मानकों की खुली अनदेखी करते हुए घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे परियोजना की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गए हैं।
निवासियों ने अधिशासी अधिकारी को एक विस्तृत प्रार्थना-पत्र सौंपकर उच्च-स्तरीय जांच और दोषी ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि लगभग एक किलोमीटर लंबे सीसी रोड निर्माण में कम मात्रा में मटेरियल, कमजोर गुणवत्ता वाला सीमेंट और स्थानीय स्तर का निर्माण सामान उपयोग किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें –शपथ के बाद बढ़ी हिंसा? RJD बोला—‘बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई’
पुरानी नाली पर प्लास्टर कर नया दिखाने का आरोप
नाली निर्माण को लेकर भी ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि नई और मानक अनुरूप चौड़ी नाली बनाने की जगह पुरानी नाली पर सिर्फ प्लास्टर कर उसे नया बताने की कोशिश की जा रही है। यह न केवल अत्यंत लापरवाही है बल्कि सरकारी धन की सीधी बर्बादी भी है।
ग्रामीणों का प्रदर्शन, कार्रवाई की चेतावनी
निर्माण स्थल पर पहुँचकर लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी करते हुए काम की गुणवत्ता पर कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया गया, तो सड़क कुछ ही महीनों में टूट-फूट जाएगी और सरकार का लाखों रुपये का बजट पानी में चला जाएगा।
स्थानीय लोगों के बयान
सुनील कुमार मौर्य: “कम मात्रा में मटेरियल और घटिया सीमेंट काम में लगाया जा रहा है। कई बार कहने पर भी कोई सुधार नहीं हुआ।”
विजय शंकर मौर्य: “नई नाली का निर्माण होना चाहिए था, लेकिन पुरानी पर प्लास्टर चढ़ाकर उसे नया बताया जा रहा है। यह जनता से धोखा है।”
भरत शर्मा: “प्रशासन ने जांच नहीं की तो सड़क महीनों भी नहीं टिकेगी।”
आयुष शर्मा: “मानक के अनुरूप काम नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का स्पष्टीकरण
अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रेयाज ने कहा—
“यह मामला हमारी जानकारी में नहीं था। अब सूचना मिली है, इसलिए जेई को तुरंत निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। जहां भी अनियमितता मिलेगी, उसे हटवाकर सही सामग्री लगाई जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
स्थल पर मौजूद नागरिक:
अनूप राय, सुरेंद्र मौर्य, अनंत मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, रंजन राय, किरण मौर्य, हर्ष मौर्य, शीतल मौर्य, सरिता मौर्य सहित अनेक ग्रामीण।
अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज किस मूलांक की चमकेगी किस्मत? जानें करियर, धन, शिक्षा,…
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। तिलक एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पुरैना खंडी चौरा में आयोजित वार्षिक…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 से…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…