विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षांत समारोह में सभी उपाधियाँ डिजिलॉकर पर उपलब्ध

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी-एच.डी. की उपाधियाँ प्रदान की गईं। समारोह के दौरान कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने औपचारिक रूप से सभी उपाधियों को डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाने की घोषणा की।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि इस वर्ष सभी उपाधियाँ डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दी गई हैं। इससे विद्यार्थियों को कहीं से भी अपनी डिग्री डिजिटल रूप में प्राप्त करने की सुविधा होगी और यह विश्वविद्यालय के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में एक अहम कदम है।
सत्र 2024-25 में कुल 73,887 उपाधियाँ प्रदान की गईं। इनमें विश्वविद्यालय स्तर पर 7,711 तथा संबद्ध महाविद्यालयों में 66,176 उपाधियाँ वितरित की गईं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने शोध क्षेत्र में भी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। कुल 301 शोधार्थियों को पी-एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इनमें कला संकाय के 117, विज्ञान संकाय के 99, वाणिज्य संकाय के 35, शिक्षा संकाय के 31, विधि संकाय के 11 और कृषि संकाय के 8 शोधार्थी शामिल हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह उपलब्धि नई शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा और अनुसंधान को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक मील का पत्थर है।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के समायोजन हेतु 3 नवम्बर तक करें आवेदन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सुजीत कुमार ने बताया…

3 hours ago

आज का इतिहास – 1 नवम्बर

🏛️ राष्ट्रीय घटनाएँ 1956 – भारत में राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू हुआ।👉 इसी दिन भारत…

3 hours ago

“स्मार्टफोन ने लिया ममता की जगह – जब डिजिटल दौड़ में छूट गए अपने”

तकनीक की तेज़ रफ़्तार ने जहाँ दुनिया को एक क्लिक पर जोड़ दिया है, वहीं…

4 hours ago

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

15 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

15 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

15 hours ago