उत्पीड़कों की आभारी हैं बीएसपी सुप्रीमो–अखिलेश
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता के लाभ के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से ‘गुप्त समझौता’ किया है। मायावती द्वारा सपा को “दोगली पार्टी” कहे जाने के कुछ ही घंटे बाद अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि “वे अपने उत्पीड़कों की आभारी हैं, क्योंकि दोनों के बीच अंदरूनी मिलीभगत अब भी जारी है।”
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सपा और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने ही कांशीराम को इटावा से सांसद बनने में मदद की थी। अगर मायावती की मूर्तियां किसी ने लगवाई हैं, तो वह मैंने लगवाई हैं। हमारी सरकार ने उनके सभी स्मारकों का विधिवत रखरखाव किया।”
उन्होंने अपने ‘पीडीए फॉर्मूले’ — पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक — को दोहराते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए संघर्ष जारी रखेगी। अखिलेश ने विश्वास जताया कि “जनता से जुड़ाव बनाए रखकर सपा और इंडिया गठबंधन निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे।”
वहीं, इससे पहले कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित बसपा रैली में मायावती ने सपा पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी को दलित तब याद आते हैं जब चुनाव करीब होते हैं। बसपा प्रमुख ने सपा पर दलित स्मारकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि “उनकी सरकार ने स्मारकों के रखरखाव पर एक रुपया भी खर्च नहीं किया।”
मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बसपा शासनकाल में बने स्मारकों और पार्कों का संरक्षण किया है। उन्होंने बताया कि “हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टिकट से प्राप्त राशि को रखरखाव में लगाने का अनुरोध किया था, और भाजपा सरकार ने इस पर अमल किया। इसके लिए हम आभारी हैं।”
अखिलेश और मायावती के बीच जुबानी जंग ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में नए सियासी समीकरणों की चर्चाओं को फिर से हवा दे दी है।
ये भी पढ़ें –भाजपा को असम में बड़ा झटका
ये भी पढ़ें –बिहार की लड़ाई: क्या विपक्ष फिर लिख पाएगा इतिहास?
ये भी पढ़ें –मायावती का ऐलान: BSP अकेले लड़ेगी 2027 का चुनाव, आकाश आनंद फिर बने उत्तराधिकारी
ये भी पढ़ें –प्रशांत किशोर का बड़ा दांव: जन सुराज पार्टी की पहली उम्मीदवार सूची जारी
ये भी पढ़ें –राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 26वां वर्ल्ड साइट डे का आयोजन
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।सदर तहसील क्षेत्र के जंगल कौड़िया विकासखंड की ग्रामसभा मीरपुर में पांच…
शिमला (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आरटीओ शिमला कार्यालय में वाहनों के पंजीकरण में बड़े घोटाले…
खंड शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई — धुरियापार में बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर…
पुलिस पर उठे सवाल भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):भाटपार रानी थाना क्षेत्र में सोमवार देर…
सेना ने एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि देख दी जवाबी कार्रवाई, सर्च ऑपरेशन जारी | बीएसएफ…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के ईमेल सिस्टम में…