विद्युत उपकेंद्र पर तीन दिनों बाद फिर धरना

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बसंतपुर सब स्टेशन से हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने तीन दिनों बाद एक बार फिर धरना दिया। पुनः 20/08/2024 दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से मांग पूरी होने के बाद ही ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
तीन दिनों के अंदर दोबारा धरने पर बैठे लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश था। लोगों का कहना था कि पिछले 17 तारीख को जब हम लोग धरने पर बैठे थे तो लिखित रूप में एक्सईएन को शिकायत दी गई थी। जिसमें तीन मांगों को रखा गया था। बिजली का बार बार ट्रिप होना, चितबड़ागांव पावर स्टेशन बसंतपुर उपकेंद्र को जोड़ना व लक्ष्मणपुर फीडर की क्षमता मता बढ़ाना था। एक्सईएन नरेंद्र प्रकाश ने उस वक्त धरना रत लोगों से कहा था कि 18 तारीख की शाम को 5 बजे तक बिजली की हर एक समस्या को दूर कर दिया जाएगा। लोगों ने उस पत्रक में यह भी लिखकर दिया था कि अगर यह मांगे नहीं पूरी होती है तो 20 तारीख को पुनः फिर से धरने पर हम सब बैठेंगे। हुआ भी ऐसा ही। हमेशा की भांति बिजली विभाग कुंभकरणी निद्रा में फिर से सो गया। लिहाजा आसपास के ग्रामीण पत्रकार शंकर सिंह के नेतृत्व में पहले से तय समय सीमा के अनुसार बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि आज जब तक बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तब तक यह धरना समाप्त नहीं होगा। यह देख चिर निद्रा में सोया बिजली विभाग आनन – फानन में जागा और धरने पर बैठे लोगों की मांग पूरा करने में जुट गया। इतना ही नहीं बिजली विभाग ने दोपहर के 2 बजे तक हर काम दुरुस्त करके बिजली सप्लाई को चालू भी कर दिया। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि अगर आज भी धरने से हट गए तो बाद में विभाग फिर से टालमटोल करने लगेगा। इस मौके पर विजय सिंह बागी, रणविजय राय ( गिरगेश राय ) लक्ष्मणपुर ग्राम प्रधान , रणविजय सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दरियापुर, सौरभ सिंह ( रानू )पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष टीडी कॉलेज, अखंड प्रताप सिंह, मनोज राम, संजीत सिंह, अनिल राय, नीरज वर्मा, दुर्गेश सिंह,मनोहर सिंह, आकाश सिंह, विकास सिंह, डब्लू सिंह,लड्डू सिंह मास्टर, नारद तिवारी, पिंटू यादव, दिग्विजय सिंह नेता,लालू सिंह, अभिषेक उपाध्याय, प्रवीण सिंह, अनीश सिंह, पुजारी सिंह, अजीत सिंह, सोहन सिंह, बृजेश ठाकुर,ओमप्रकाश, पप्पू यादव, अनूप कुमार, बच्चा लाल यादव, वीरेंद्र ओझा,आदित्य सिंह आदि रहे। धरने पर आए हुए लोगों का अभिवादन श्याम कुमार राय उर्फ पमपम व धन्यवाद ज्ञापित ने सोहाँव ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष और ग्राम सभा कथरिया के ग्राम प्रधान अमरनाथ सिंह उर्फ राजू ने किया।

rkpnews@somnath

Recent Posts

मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान से बढ़ा जनविश्वास, देवरिया में 17 स्थानों पर पुलिस की सघन कार्रवाई

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देवरिया में जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत…

2 minutes ago

कक्षा दो के छात्र ने दीवारों पर लिखा ‘Help’, स्कूल में मानसिक प्रताड़ना का खुलासा, चार पर FIR

कानपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सेनपश्चिम पारा थाना क्षेत्र स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में…

1 hour ago

उत्तर भारत में शीत दिवस और कोहरे का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-NCR में ठंड का डबल अटैक: कोहरे का अलर्ट, तापमान में गिरावट और प्रदूषण ने…

1 hour ago

ग्रामीणों के जनआंदोलन का असर, बंधा व पक्का ठोकर निर्माण को लेकर सिंचाई विभाग हरकत में

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। केवलापुर खुर्द क्षेत्र के चानकी से जिनवापुर होते हुए आराजी सुबाईन…

1 hour ago

बलिदान सप्ताह: क्रिसमस की चकाचौंध में विस्मृत इतिहास

नवनीत मिश्र 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक का सप्ताह भारतीय इतिहास में अद्वितीय बलिदान…

1 hour ago

“विघ्नों के पार: जब गणेश सिखाते हैं समत्व का धर्म”

🕉️ “ज्ञान का प्रकाश, करुणा की धारा और धैर्य का पात्र — जब जीवन स्वयं…

2 hours ago