सायन में प्रतापगढ़ियों का स्नेह मिलन संपन्न

मुंबई से लेकर गांव तक भाईचारा बढ़ाने का लिया संकल्प.

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
प्रतापगढ़ परिवार द्वारा सायन सर्कल पर स्थित पेनिनसुला होटल में स्नेह सम्मेलन एवं कजरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रतापगढ़ से जुड़े और मुंबई या इसके आस पास के उपनगरों में रहने वाले हर क्षेत्र के विद्वानों ,पत्रकारों ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और नई पीढ़ी का मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार सुरेश मिश्र ने मंच संचालन के साथ ही अपनी पंक्तियों के माध्यम से लोगों को खूब हंसाए। कवित्री ज्योति त्रिपाठी ने भी अपनी रचना सुनाई। आईपीएस बृजेश मिश्रा गाँव के अनायास झगड़ो के प्रति जागरूक करते हुए मुंबई की तरह गांव में एकता को मजबूत करने की बात कही।मुख्य अतिथि आईएएस योगेश मिश्रा ने इस आयोजन को और मजबूत बनाने की बात कही। सेवानिवृत्त कमिश्नर कमलाशंकर मिश्र समारोह ने प्रतापगढ़ की उर्वरा मिट्टी में जन्मी उन महान विभूतियों का परिचय दिया । समाजसेवी पंकज मिश्रा ने कहा इस परिवार को मजबूत करते हुए समाज मे आर्थिक आधार पर,पिछड़े वंचित लोगों के लिए कार्य करने की आवश्यकता है जिसके लिए हम तटस्थ और इसकी शुरुआत होने का प्रारूप तैयार करना चाहिए। उद्योगपति सुनील दामोदर दूबे के अपने विचार रखें।
वरिष्ठ अधिवक्ता ने बद्री प्रसाद पांडेय ने हर संभव समाज कानूनी सहयोग करने की बात कही। वरिष्ठ समाजसेवी विजय पंडित जी ने कहा हमारे पूर्वजों ने इतना दिया है कि हम सिर्फ उसे संभालते हुए समाजसेवा में अपना जीवन न्योछावर करते रहना है।

इस कार्यक्रम के आयोजक उद्योगपति अरुण मिश्रा जी (चंदीपुर धाम) थें जो चंदीपुर धाम और अपनी स्वर्गीय माता को याद कर भावुक हो गए।उन्होंने कहा में सौभाग्यशाली हूँ जो मुंबई में हमारी मातृभूमि प्रतापगढ़ के समाज के लिए अद्भुत कार्यक्रम आयोजन करने का अवसर मिला।

कार्यक्रम के प्रायोजक डॉ अमर मिश्र ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुंबई में रहने प्रतापगढिया अपने पैतृक जिले के लोगो को पहचाने और एकदूसरे के सुख दुख में सम्मिलित हों। उन्होंने आगे कहा इसी तरह से सभी का सहयोग मिलता रहा तो इस परिवार का बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में दीपक सुहाना उर्फ छोटका खेसारी ने अपनी टीम मुकेश त्रिपाठी व अन्य के साथ कजरी सहित बेल्हा माई,चंदीपुर धाम के गीत के माध्यम से लोगों को खूब मनोरंजन किया।पांचवें सम्मेलन में प्रतापगढ़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

इस अवसर पर हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रीकृष्ण त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार आनंद पांडेय,समाजसेवी राजेश पांडेय,वरिष्ठ पत्रकार अविनाश पांडेय,विद्याधर मिश्र,वरिष्ठ वकील रमेश त्रिपाठी, सन्तोष पांडेय, लक्षमण द्विवेदी, एड्. राम प्रकाश पांडेय, डॉ हरीश तिवारी, एडवो.विनय दुबे, राजेश मिश्रा, लल्लन पांडेय, राजेन्द्र त्रिपाठी, संतोष तिवारी,अनिल बारी, केके तिवारी, प्रदीप कुमार, अखिलेश तिवारी,सुशील पांडेय,मनोज तिवारी,भोला गिरी, राजदीप गिरी, लालजी यादव, अरविंद शुक्ला, दिवाकर पांडेय, अतुल तिवारी, सुरेश तिवारी, मुकेश त्रिपाठी, आदि उपस्थित थे।

rkpnews@desk

Recent Posts

आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के समायोजन हेतु 3 नवम्बर तक करें आवेदन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सुजीत कुमार ने बताया…

6 hours ago

आज का इतिहास – 1 नवम्बर

🏛️ राष्ट्रीय घटनाएँ 1956 – भारत में राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू हुआ।👉 इसी दिन भारत…

7 hours ago

“स्मार्टफोन ने लिया ममता की जगह – जब डिजिटल दौड़ में छूट गए अपने”

तकनीक की तेज़ रफ़्तार ने जहाँ दुनिया को एक क्लिक पर जोड़ दिया है, वहीं…

7 hours ago

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

18 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

18 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

18 hours ago