नई दिल्ली/लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस से जुड़े संदिग्ध आतंकी अदनान को गिरफ्तार किया है, जो अयोध्या के राम मंदिर सहित उत्तर प्रदेश के कई हिंदू धार्मिक स्थलों पर हमले की साजिश रच रहा था। एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि अदनान पिछले कई महीनों से आतंकी संगठन के संपर्क में था और भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
एटीएस सूत्रों के अनुसार, भोपाल निवासी अदनान को पहले भी हाईकोर्ट के जज को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल जून में उसने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने वाले जज रवि कुमार दिवाकर को धमकी दी थी। उसने इंस्टाग्राम पर जज की फोटो पोस्ट कर लाल रंग से “काफिर” लिखा था और अंग्रेजी में लिखा था – “काफिर का खून हलाल है, जो दीन के लिए लड़ रहे हैं।”
यह भी पढ़ें – रेस्टोरेंट में भीषण आग: चार सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, एक महिला की मौत, कई घायल
अदनान को एटीएस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन पांच महीने बाद जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से जिहादी नेटवर्क से संपर्क साध लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे संदिग्ध गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया और एटीएस को सूचित किया। एटीएस की टीम फिलहाल दिल्ली में रहकर उससे लगातार पूछताछ कर रही है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अदनान राम मंदिर, काशी, मथुरा और अन्य धार्मिक स्थलों पर हमला करने की योजना बना रहा था। बताया जा रहा है कि उसे सीरिया में बैठे आईएस खलीफा की ओर से वीडियो और संदेश भेजे गए थे, जिनमें यूपी के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की बात कही गई थी।
वहीं, 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को देखते हुए एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। एजेंसियां अदनान के नेटवर्क और संभावित साथियों की तलाश में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें – विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर शादी का झांसा देकर शोध छात्रा से शारीरिक शोषण का आरोप, एफआईआर दर्ज
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। तिलक एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पुरैना खंडी चौरा में आयोजित वार्षिक…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 से…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के त्रिमधुरम बैसरा ट्रस्ट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, खेल-कूद…