गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से होने वाले आवागमन के मद्देनजर सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सोमवार को सोनौली स्थित नेपाल बार्डर का भ्रमण किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों के साथ मीटिंग कर प्रत्येक बिन्दु पर गहनता से समीक्षा की गयी।
स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त मीटिंग में एसएसबी की 22वीं एवं 66वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट, कस्टम के डिविजनल कमिश्नर, स्पेशल ब्रांच, आईबी, एसआईओ, एलआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे। एडीजी जोन द्वारा नो मेन्स लैण्ड, सीमा पर लगाए गये पीलरों एवं सीमा पर बनाए गए पोस्ट और भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण ( एलपीएआई) द्वारा बनाये जा रहे, इन्टरनेशनल चेक पोस्ट (आईसीपी ) का भी निरीक्षण किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक डॉक्टर के एस प्रताप कुमार ने जनपदीय पुलिस एवं एसएसबी को तालमेल बनाते हुए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में स्थित होटलों, ढाबों, सराय, धर्मशाला एवं अन्य स्थानों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित रूप से चेकिंग कराने हेतु भी अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया। नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिक्रमण से बचाव, सुरक्षा, जनसुविधाओं में बेहतरी के संबंध में चलाई जा रही प्रदेश स्तरीय योजना “ऑपरेशन कवच” के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
काठमांडू।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को पदभार ग्रहण…
प्रतिकात्मक लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशियों…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त शंकर राय को…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में नई व्यवस्था लागू होने के बाद…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सड़क हादसों को रोकने और चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने…