July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एडीजी जोन ने किया कार्यालय की सफाई स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या-धाम में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम, उत्तर प्रदेश दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जोन कार्यालय के पुलिसकर्मियों के साथ एडीजी जोन द्वारा रविवार से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए, जोन कार्यालय परिसर की साफ-सफाई किए।
एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने कहा कि गंदगी से कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं, जो मानव के विकास में बाधा डालती है। स्वच्छता हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्वच्छता को अपना कर ही हम बीमारियों को खत्म कर सकते हैं। हमें अपने घर के अलावा आसपास स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने अपने कर्मचारियों अधिकारियों जवानों से कहा की अपने घर के आसपास मोहल्ले व ऑफिसों में सफाई बढ़-चढ़कर हिस्सा ले कर सफाई करना चाहिए अन्य को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिससे स्वच्छ सुंदर शहर को बनाया जा सके।