July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वायरल ऑडियो की जांच हेतु एसीएमओ ने सीओ को लिखा पत्र

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए एसीएमओ ने सीओ सदर को जाँच कर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। एसीएमओ ने सीओ सदर को संबोधित पत्र में सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप का संज्ञान लेने को कहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील किये गए हॉस्पिटल के पुनः संचालन के लिए दो व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से एक महिला से धनउगाही की बात हो रही है। एसीएमओ ने कहा कि उक्त ऑडियो से स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हो रही है। अतः प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।