आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के थाना कोतवाली की पुलिस ने एक प्राइवेट स्कूल के प्रबन्धक से तीन लाख की रंगदारी मांगने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार 28 नवम्बर को आलोक मिश्रा पुत्र दिनेश चन्द्र मिश्रा सा0 सरायमन्दराज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, (संचालक हरिश्चन्द्र मिश्रा पब्लिक स्कूल) द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी कि, पियूष उपाध्याय पुत्र जगदीश उपाध्याय व जगदीश उपाध्याय पुत्र जोधी उपाध्याय ग्राम छोटी हरैया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा, उसे डराकर 3 लाख रूपये की मांग की जा रही है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। एक नवम्बर को उपनिरीक्षक रविन्द्रनाथ पाण्डेय ने मामले में वांछित अभियुक्त जगदीश उपाध्याय को 12.30 बजे के आसपास अग्रसेन तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर व 6 अदद कारतूस बरामद किया गया है। क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव