बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया है कि राशन वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु 1406 ई-पॉश मशीन लिंक सहित प्राप्त हो गये है, जिन्हे स्टैम्पिंग एवं ऐसेम्बलिंग का कार्य प्रगतिमान है। माह मार्च 2024 में ई-पॉस मशीन से वितरण के पश्चात पुराने ई-पॉस मशीन को संकलित कर उचित दर विक्रेताओं की कार्यशाला आयोजित कर उन्हे नये ईपॉस मशीन लिंक विथ इलेक्ट्रानिक वेइंग स्केल को संचालित किये जाने हेतु प्रशिक्षण देकर, नये ई-पॉस मशीन को उचित दर विक्रेताओं को दिया जायेगा । माह अप्रैल 2024 में नये ईपॉस मशीन लिंक विथ इलेक्ट्रानिक वेइंग स्केल के साथ वितरण होना है। नये ईपॉस मशीन लिंक विथ इलेक्ट्रानिक वेइंग स्केल उपभोक्ताओं के अंगूठा लगाने के तुरन्त बाद ही उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न तौलकर दिया जाना अनिवार्य होगा, जिससे उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में पूरा खाद्यान्न प्राप्त होगा एवं घटतौली की शिकायत पर रोक लगेगी।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त