लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष के संभावित हमलों से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी मंत्री और विधायक पूरी तैयारी के साथ सदन में आएं और विपक्ष के हर सवाल का तथ्यात्मक व सशक्त जवाब दें।
लोकभवन में हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक
रविवार को लोकभवन में आयोजित भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के खिलाफ लगाए जाने वाले गलत आरोपों का शालीनता और तथ्यों के आधार पर जवाब दिया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी सदस्य की ओर से ऐसा बयान न आए, जिससे सरकार या पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़े।
अनुपूरक बजट पर रहेगी विपक्ष की नजर
मुख्यमंत्री ने बताया कि सोमवार को दोनों सदनों में अनुपूरक अनुदान मांगें पेश की जाएंगी। इस दौरान सभी विधायकों को सदन में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपना सकता है, इसलिए मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा।
वंदेमातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा
सरकार ने विधानसभा में वंदेमातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा कराने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने इसे राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ा विषय बताते हुए कहा कि विपक्ष चर्चा को भटकाने की कोशिश कर सकता है, लेकिन सभी सदस्यों को विषय की गंभीरता बनाए रखनी होगी।
आज होगी कैबिनेट बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक भी होगी। इसमें अनुपूरक बजट के साथ-साथ निवेश, विकास परियोजनाओं और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय लिया जा सकता है।
सोमनाथ मिश्रा की कलम से (राष्ट्र की परम्परा)। कानून सख़्त हैं, योजनाएं मौजूद हैं—फिर भी…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)ठण्ड और कोहरे के मौसम में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 21…
नए साल की शुरुआत अगर शुभ कार्यों और पूजा-पाठ से की जाए तो पूरे वर्ष…
लोग बोले - पानी सर से ऊपर जा रहा है, अब बंगलादेश में मर रहे…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। अगर आप नया iPhone 15 खरीदने का प्लान बना रहे…
आज का राशिफल 22 दिसंबर 2025: इन 5 राशियों के जीवन में आएंगे बड़े बदलाव,…