सीडीओ की चौपाल में समस्याओं का अम्बार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा ग्राम पंचायत अगस्तपार, विकास खण्ड- देवरिया सदर में आयोजित चौपाल दिवस में प्रतिभाग किया गया।
चौपाल के समय पंजिका में कुल 42 आवेदन प्राप्त थे, जिसमें देवानन्द तिवारी, गब्बू लाल, गनेश तिवारी, मुनेश्वर, कृष्णावती, आशा देवी, सोनम देवी, मगरू, वेदव्यास यादव, संजू, लीलवती, चन्द्रशेखर, रावडी देवी, कुन्ती देवी, मीना देवी रतन तिवारी, सावित्री आदि द्वारा विभिन्न शिकायतें जैसे-राशनकार्ड प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, चकरोड़ आदि की माँग की गयी।
कमलेश तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायतों में हो रही नाली निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं है जिसका निर्माण के बाद ही टूटने लगी है। जल निगम द्वारा ग्राम पंचायतों में पानी की स्पलाई हेतु पाईप डाली गयी है परन्तु गड्ढे को ठीक तरीके से बन्द नहीं किया गया है जिससे ग्रामवासियों को आने जाने में परेशानिया होती है। उपस्थित ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द नाली निर्माण कराते हुए पूर्ण करायें तथा जल निगम के कार्यदायी संस्था से सम्पर्क कर जल निगम के द्वारा डाली गयी पाईपो को ठीक कराते हुए जल्द से जल्द टेस्टिंग कर पानी की स्पलाई प्रारम्भ करायें एवं टूटे हुए सड़कों / गडढों को ठीक कराये जिससे कि आम जनता को कोई परेशानी न हो।
धर्मेन्द्र तिवारी, प्रियंका, विद्यावती, रोहित कुमार आदि अन्य ग्रामवासियों ने हरिजन बस्ती में नाली निर्माण पूर्ण न होने तथा पानी निकासी न होने की। शिकायत की गयी । उपस्थित ग्राम सचिव व लोखपाल को निर्देशित किया गया कि नाली के निर्माण तथा पानी निकासी हेतु कार्य कराना सुनिश्चित करें जिससे कि गन्दगी के कारण ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को बीमारियों से बचाया जा सके।
देवानन्द तिवारी द्वारा शिकायत की गयी कि ग्राम सभा की खलिहान की जमीन पर ग्राम पंचायत के व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जिसको खाली कराना अति आवश्यक है। उपस्थित ग्राम सचिव एवं राजस्व कर्मचारी लेखपाल को निर्देशित किया गया कि खलिहान की भूमि का सीमांकन कर अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही करते हुए अवगत करायें।
ग्राम पंचायत में मीना देवी सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं इनके उपस्थिति के संबंध में जानकारी करने पर ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि सफाईकर्मी प्रतिदिन आती हैं एवं पंचायत भवन, विद्यालय, मन्दिर, ऑगनबाडी, सड़क आदि की नियमित सफाई करती है। स्वच्छ भारत मिशन फेज-1 के अन्तर्गत 577 एवं फेज-2 के अन्तर्गत 22 शौचालय पूर्ण है। केयर टेकर परमी देवी सामुदायिक शौचालय के देख-रेख करती है उपस्थित व्यक्तियों द्वारा अवगत कराया गया। बी०एम०एम० ज्योति बर्नवाल द्वारा बताया गया कि इस ग्राम पंचायत में 12 समूह का गठन किया गया है जो सुचारू रूप से कार्य कर रही है। ग्राम पंचायत में ऑगनबाडी केन्द्र संचालित है। पूनम तिवारी एवं चन्दा देवी ऑगनबाडी कार्यकत्री द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में 07 माह से 03 वर्ष के 110 बच्चें एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के 85 बच्चे नामांकित है तथा गर्भिणी महिला 18 तथा धार्ती महिला 14 है। इनको समय-समय से दवा एवं पुष्टाहार दिया जाता है।
ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण किया गया है पंचायत सहायक कु० दामिनी तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायत भवन में आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, ऑनलाईन आवेदन फार्म किया जाता है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का ऑनलाईन आवेदन कराना हो उन्हें अब सहज जनसेवा केन्द्र या ग्राम पंचायत से दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। यह कार्य पंचायत सहायक कु० दामिनी तिवारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन आनलाईन करने हेतु जो निर्धारित शुल्क है उसे जमा कराकर कर सकते हैं। पंचायत सहायक को निर्देशित किया गया कि आनलाईन शुल्क की दरों का एक ए-4 की पेपर पर अंकित कर पंचायत भवन के अन्दर एवं बाहर चस्पा कर दे जिससे किसी को असुविधा न हो।
चौपाल के समय खण्ड विकास अधिकारी, देवरिया सदर, सहायक विकास अधिकारी (पं0), देवरिया सदर, ग्राम सचिव राकेश कुमार, ग्राम प्रधान चिन्ता त्रिपाठी, लेखपाल, ऋषिकेश पाण्डेय, पंचायत सहायक, दामिनी त्रिपाठी एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

आज भारत का मौसम अपडेट: उत्तर भारत में ठंडक की शुरुआत, दक्षिण में भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज देश के…

6 minutes ago

घरेलू विवाद ने ली जान, बहू के चाकू मारने से ससुर की मौत

भटनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बलुआ अफगान गांव में रविवार…

5 hours ago

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को बड़ा झटका: अमेरिका से अमित पंडित गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता

राजस्थान (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजस्थान पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। लॉरेंस…

8 hours ago

मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ने थामा BJP का दामन, बोलीं- समाजसेवा के लिए राजनीति में शामिल हुईं

बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा राजनीतिक बढ़ावा देते…

8 hours ago

बहराइच में ठेकेदार ने अवैध रूप से काटे सागवान के पेड़, वन विभाग ने जांच के दिए आदेश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण अभियान…

8 hours ago

15 अक्टूबर: इतिहास के पन्नों में दर्ज प्रेरक घटनाएँ और उपलब्धियाँ

डॉ. कलाम की जयंती और विश्व इतिहास की यादगार घटनाएँ 1931 – मिसाइल मैन डॉ.…

8 hours ago