मिलनसार शिक्षक ने फाँसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त – विद्यालय परिसर में मची सनसनी

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचवर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब विद्यालय के हिंदी शिक्षक ने अपने सरकारी आवास में फाँसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक शिक्षक की पहचान आज़मगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के खेतापट्टी गांव निवासी 45 वर्षीय रुपेश सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है। वे विद्यालय परिसर के आवास में अकेले रहते थे, जबकि परिवार गांव पर ही रहता है।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को दिनभर जब वे आवास से बाहर नहीं निकले तो पास में रहने वाले एक अन्य शिक्षक ने कई बार दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुँची और दरवाजा खुलवाया तो भीतर का नजारा देख सभी स्तब्ध रह गए। रुपेश सिंह का शव फंदे से लटकता मिला।

विद्यालय प्रशासन और सहकर्मी शिक्षक उनके इस कदम से स्तब्ध हैं। रुपेश सिंह हिंदी विषय के लोकप्रिय एवं मिलनसार शिक्षक माने जाते थे। विद्यालय परिवार के बीच उनकी अच्छी छवि थी और छात्र-छात्राओं के बीच वे बेहद प्रिय थे।

जैसे ही इस घटना की सूचना परिजन तक पहुँची, विद्यालय परिसर का माहौल और भी गमगीन हो गया। पत्नी, पुत्र और पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। विद्यालय के विद्यार्थियों और सहकर्मियों की आंखें नम हैं और हर कोई उनके अचानक इस तरह चले जाने को लेकर सदमे में है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Editor CP pandey

Recent Posts

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

6 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

6 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

7 hours ago

एकता के सूत्र में बंधा गोरखपुर विश्वविद्यालय: सरदार पटेल जयंती पर एकता परेड एवं व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…

7 hours ago

रसूख दिखाने वाले सचिव को झुकना पड़ा डीएम के आगे, ब्लॉक में अटैच

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…

7 hours ago

विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सेवा, संगठन और संस्कार पर जोर

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…

8 hours ago