भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी के मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी इकाई द्वारा धरमखोर मंडल का सम्मेलन कामरेड अनीता सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में बोलते हुए कामरेड साधुशरण ने सभी कामरेडों से अपने लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही पार्टी के लाइन पर चलते हुए गरीब और मजदूरों की आवाज बनने का आह्वान किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कामरेड चन्द्रभान यादव ने अपने सभी कामरेडों को दृढ़ता के साथ अपने मिशन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमको गरीब और मजदूरों की आवाज बननी चाहिए। इसके अतिरिक्त कामरेड चन्द्रभान सिंह कुशवाहा, परमहंस प्रजापति तथा श्रीमती देवी ने सम्मेलन को संबोधित किया।धरमखोर ब्रांच की मंडल मंत्री कामरेड श्रीमती देवी को पुनः चुना गया। इसके अतिरिक्त 1अक्टूबर को बनकटा में होने वाले पार्टी के जिला सम्मेलन हेतु श्रीमती देवी के अतिरिक्त कामरेड चन्द्रभान यादव को उक्त ब्रांच से प्रतिनिधि चुना गया। रिजर्व में कामरेड परमहंस प्रजापति को प्रतिनिधि चुना गया।अंत में पार्टी के दिवंगत नेता तथा महा सचिव कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया। सम्मेलन में, कामरेड साधुशरण, चन्द्रभान यादव, चन्द्रभान सिंह कुशवाहा, परमहंस प्रजापति, श्रीमती देवी, अनीता सिंह, पार्वती,फूला देवी, जमुना देवी, रामावती, राधिका, चंपा देवी, बेबी, बृंदा देवी, बिन्दु, शीला देवी, बबिता, मीरा देवी, पूर्णमासी देवी,सकीना आदि उपस्थित रहे।
आगरा की 104 ग्राम पंचायतों में खुलेंगी अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी आगरा(राष्ट्र की परम्परा) ग्रामीण युवाओं…
कम आवेदन मिलने पर परिषद का निर्णय लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश मदरसा…
मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के जरिए देवरिया पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा का भरोसा, 348 लोग…
🔴 मनरेगा घोटाले में बड़ी कार्रवाई: प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक के खिलाफ तहरीर, 7.80…
भाजपा बनी हिंदू महासभा — यह कथन केवल एक राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि आज की…
तहसील परिसर से स्टांप विक्रेता की साइकिल चोरी, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल बरहज/देवरिया (राष्ट्र…