Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedअष्टभुजा माता मंदिर प्रांगण में किया गया आम के पौधों का रोपण

अष्टभुजा माता मंदिर प्रांगण में किया गया आम के पौधों का रोपण

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अष्टभुजा माता मंदिर प्रांगण, अगस्तपार में अपने पर्यावरण संरक्षण यात्रा को आगे बढ़ाते हुए हिमांशु मिश्र व उनके साथियों ने विभिन्न प्रजातियों के आम के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामवासियों, मंदिर समिति के सदस्यों एवं स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन रत्नगर्भा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया, जिसमें 5 आम के पौधे जैसे कि दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली और सफेदा आदि लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को फलदायी पर्यावरणीय लाभ देना भी है। रत्नगर्भा फाउंडेशन के अध्यक्ष हिमांशु मिश्र ने बताया कि हम पिछले 5 सालों से हर रविवार पौधे रोपित करते हैं और इस अभियान का उद्देश्य धार्मिक -सामाजिक स्थलों को हरा-भरा बनाना और समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी हमारे द्वारा सुनिश्चित की गई है।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान , शेखर मिश्र बुल्लू , स्वप्निल पांडेय ,अविनाश तिवारी, शुभ तिवारी ,अभिषेक मिश्र , मंदिर के पुजारी मिथिलेश तिवारी सहित तमाम पर्यावरण प्रहरी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments