सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 लोहिया नगर में हो रहे निर्माण कार्य पर सवालिया निशान इस वार्ड के सभासद प्रतिनिधि रवि भूषण उर्फ सुड्डू बघेल ने लगाया है । पहले भी सभासद प्रतिनिधि द्वारा वार्ड में जल जमाव आधा अधूरा कार्य आदि के संदर्भ में उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है इस बार सभासद प्रतिनिधि द्वारा मानक विरुद्ध ईंट और सफेद बालू आदि से घटिया निर्माण करने और सरकारी धन के बंदरबाट की शिकायत उपजिलाधिकारी सलेमपुर से की गई है । वैसे सलेमपुर नगर पंचायत में निर्माण कार्य शौचालय बंद होना ,आदि की समस्याओं को शिकायत होती रहती है ।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती