- जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी एवं सूचना तंत्र एग्रो क्लाइमेटिक जोन से संबंधित एक दिवसीय मेला संपन्न
- विधायक मेहदावल व डीएम ने सम्मानित किसानों को संबोधित करते हुए आधुनिक कृषि, श्री-अन्न का उत्पादन एवं व्यवसायिक कृषि के लिए किया प्रेरित
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी एवं सूचना तंत्र एग्रो क्लाइमेटिक जोन से संबंधित एक दिवसीय मेला- गोष्ठी का आयोजन एक मैरिज लान में विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया गया कि किसान श्री अन्न की खेती, जैविक खेती अपनाकर अपने स्वास्थ्य के साथ मृदा के स्वास्थ्य में वृद्धि कर सकता है। उत्पादन उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ आए में वृद्धि होगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग अंतर्गत 50% अनुदान पर उन्नत किस्म के बीच उपलब्ध कराए गए। 80% अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक उपलब्ध कराया जा रहा है एवं ग्रामीण उद्यमी के लिए 80% अनुदान पर कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किया गया। किसान सिर्फ धान और गेहूं की खेती न कर उद्यान में सब्जियों की खेती फूलों की खेती फल की खेती अवश्य करें इसमें भी विभाग अनुदान पर उन्हें लाभ उपलब्ध कराता है।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने अपने संबोधन में किसानों को बताया गया जनपद में किसानों के लिए कृषि यंत्र को बढ़ावा दिए जाने की योजनाएं संचालित है। उच्च गुणवत्ता के पौध उपलब्ध कराए जाने हेतु हाईटेक नर्सरी स्थापित की जा रही है, पराली प्रबंधन हेतु तीनों तहसीलों में सीबीजी प्लांट स्थापित किए जाएंगे, बखिरा झील क्षेत्र में जैविक खेती एवं पर्यटन को विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जा चुकी है जिसमें कार्य किया जा रहा है एक हाईटेक नर्सरी की स्थापना इस क्षेत्र में स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आगे भी क्षेत्रीय कृषकों के विकास के लिए पर्यटन के विकास के लिए कार्य किए जाने हैं, हमें किसी को आजीविका के रूप में नहीं बल्कि व्यवसाय के रूप में देखना चाहिए और उसमें उद्यमीकरण करते हुए कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से फूड प्रोसेसिंग कृषि और संरचना योजना का लाभ लेते हुए कृषि का व्यवसायीकरण करना चाहिए।
उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया गया कि सोलर पंप योजना में 2 एचपी, 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी एवं 10 एचपी की बुकिंग अभी जारी है। किसान ऑनलाइन टोकन जमा कर इसकी बुकिंग कर लें।
इसी प्रकार कृषि यंत्रीकरण अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, सुपरसीडर, रोटावेटर इत्यादि यंत्रों की अवशेष लक्ष्य की बुकिंग जारी है इसमें भी किसान टोकन धनराशि ऑनलाइन जमा कर अपनी बुकिंग कर ले।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में दो हाईटेक नर्सरी संचालित हो चुकी हैं जिसमे उच्च गुणवत्ता के नर्सरी पौध किसान प्राप्त कर सकते हैं। पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन, वन विभाग, कृषक उत्पादक संगठन, बाल विकास विभाग, एनआरएलएम, फसल बीमा, वित्तीय साक्षरता व सहकारिता विभाग के द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए एवं विभिन्न उत्पाद किसानों को प्रदर्शित किए गए।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. अरविंद उपस्थित रहे। पद्मश्री सम्मानित श्री डॉ. रामचेत चौधरी द्वारा काला नमक की कई प्रजातियां विकसित की गई है इसके उत्पादन क्षेत्रफल वृद्धि एवं विपणन के लिए उनकी संस्था पीआरडीएफ कार्य कर रही है। उन्होंने काला नमक क्षेत्र में धान की किस्म और धान की खेती के लिए किसानों को जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी व जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित कृषक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्यतः कृषि यंत्रीकरण, सोलर पंप, जैविक खेती एवं एग्री जंक्शन के लाभार्थी सम्मिलित रहे।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक