Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेश15 दिसंबर से बांग्लादेशी घुसपैठियों "भारत छोडो के खिलाफ "आंदोलन करेगी हिंदू...

15 दिसंबर से बांग्लादेशी घुसपैठियों “भारत छोडो के खिलाफ “आंदोलन करेगी हिंदू समाज पार्टी -गौरव गोस्वामी

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने सोशल मिडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियो के खिलाफ उनका आंदोलन 15 दिसंबर को होगा।शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गौरव गोस्वामी ने लिखा कि बांग्लादेशी घुसपैठियो के खिलाफ उनका आंदोलन एक सामाजिक अभियान है। यह कोई राजनीतिक या चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि यह उत्तरप्रदेश की सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर की रक्षा के लिए एक सशक्त पहल है ।गोस्वामी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की बांग्लादेश मे आज हमारे हिंदू भाई और बहनो पर कट्टर बांग्लादेशी जिहादी कट्टरपंथियो द्वारा हमले व उत्पीडन किए जा रहे है जिसका मैं तीव्र निषेध व्यक्त करता हू। अगर, बांग्लादेश मे अल्पसंख्यक हिंदू समाज की बहू-बेटियों की सुरक्षा नहीं हो पायी तो यह एक गंभीर चिंता का विषय है उत्तरप्रदेश लखनऊ के इस पावन भूमी पर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को किसी भी प्रकार का संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा की भविष्य मे समय समय पर लखनऊ मे आंदोलन करके घुसपैंठियो को खदेडने के लिए मूहिम चलाएंगे जिसकी शुरुआत वह 15 दिसंबर से हिंदू समाज पार्टी के मुख्य कार्यालय से जीपीओ अटल चौक तक दोपहर 12 बजे से ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्षा किरण कमलेश तिवारी की नेतृत्व मे करने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments