December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यांगजन पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी अपने पेंशन को आधार से लिंक अवश्य कराएं

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे लाभार्थियों की वित्तीय वर्ष 2024-25 की आगामी किश्त का भुगतान आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली के माध्यम से उनके आधार से लिंक बैंक खातों में स्थानान्तरित किया जाना प्रस्तावित है। जनपद के समस्त दिव्यांगजन पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से अनुरोध है कि अपने पेंशन को आधार से लिंक कराये एवं पेशन खाते को सम्बन्धित बैंक से डी०बी०टी० कराते हुए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन बलिया में अपने आधार कार्ड, पेंशन खाता संख्या के साथ उपस्थित होकर अपना आधार एथेंटिकेशन कराना सुनिश्चित करें अन्यथा निदेशालय द्वारा आगामी पेंशन् की धनराशि खाते में अन्तरित नही की जा सकेगी।