November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घर में लगी आग गुजर बसर का सारा सामान जलकर खाक

भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मईल थाना क्षेत्र के छित्तूपुर गांव की एक घर में आग लगने से गुजर बसर का सारा सामान जल कर खाक हो गया। परिवार के सामने रहने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई। आपको बता दे कि भागलपुर विकासखंड के छित्तूपुर ग्राम निवासी नारद पुत्र सामराज के घर में शाम को आग लग जाने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर में लड़की की शादी के लिए इकट्ठा कर रहे पैसे बच्चों के सर्टिफिकेट कागजात ओढ़ने, बिछाने के सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिससे परिवार के सामने काफी संकट आ गया है। अनाज, कपड़े, बैठने के सारे सामान साइकिल इत्यादि जल गया। नारद की तीन बेटियां और एक बेटा है। नारद मजदूरी का काम करते हैं। कीर्तन भजन गाने जाते हैं। उससे मिले हुए पैसों से जीविकोपार्जन चलता है। नारद कहीं कीर्तन भजन में गए हुए हैं। उनकी पत्नी का कहना है कि हम बकरी लेकर चराने गई थी, इस बीच घर में आग लग गई घर में आग लगने के कारण का कोई पता नहीं चल रहा है। इनकी की किसी से द्वेष भावना भी नहीं है। घर में आग लगने से गुजर, बसर के लिए अब दर-दर भटकना पड़ रहा है। अभी तक किसी ने मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया, नहीं कोई शासन प्रशासन के लोग उसके हाल जानने के लिए पहुंचे।