सादुल्लानगर/ बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्र के अचलपुर चौधरी में रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे भव्य रामलीला आयोजन ने श्रद्धालुओं के दिलों में भक्ति और आस्था की नई लहर पैदा कर दी है। इस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन भाग लेकर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। मंदिर प्रांगण में बने राजगद्दी स्थल पर भगवान रामचंद्र का अयोध्या आगमन हुआ, जहां भगवान रामचंद्र का विधिपूर्वक पुरोहित विनोद कृष्ण शांस्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राज्याभिषेक किया गया।पूर्व ब्लॉक प्रमुख, महंत वीरेंद्र दास महाराज व समाजसेवी संतराम मिश्रा ने तिलक लगाकर स्वयं भगवान श्रीराम का राजतिलक कर राज्याभिषेक संपन्न किया और इस भव्य लीला का प्रारंभ किया। राज्याभिषेक के पश्चात, भगवान श्री रामचंद्र जी की आरती और पूजन भी पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। इस आयोजन में, रामलीला कमेटी द्वारा समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामलीला मंचन कर रहे सभी कलाकारों और कमेटी के सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और समर्पण और भी बढ़ गया। मुख्य अतिथि पूर्व व्लाक प्रमुख मंहन्थ वीरेन्द्र दास ने प्रभु श्री राम के आदर्शो के महत्व के बारे मे बताया और कहा कि अपने दुष्ट रूपी रूपी रावण को जब मारों तभी असली विजय दशमी का तत्व है तभी मानव के अन्दर सच्ची मानवता है।
इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष राम सागर शर्मा, ग्राम प्रधान संजय शर्मा, बजरंगी गुप्ता, दिलीप पाडेय, भाईराम मिश्र, हरीराम मिश्र, अरविद उपाध्याय, विशाल तिवारी,अरविन्द्र मिश्र,रमेश जायसवाल, संतोष चौहान, मोहन चौहान, मौनी शरण श्रीवास्तव, चन्द्रभान मिश्र, राहुल, दिलीप वर्मा, राजू, महेश कुमार, अन्नू ओझा व रमाकांत पाडेय, शुभम मिश्र, गौरी शंकर, पूरन कश्यप, विशाल पाडेय व विनय श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.।
More Stories
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती
पंचायत भवन चोरों के निशाने पर