


गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान तथा कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में प्लांटेशन प्रोगाम कम एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने पौधा लगाकर किया।
कुलपति ने पूरे विश्वविद्यालय परिसर मे विशिष्ट पौधों को सुव्यवस्थित तरीके से लगाकर विश्वविद्यालय को ग्रीन कैम्पस बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कृषि संस्थान के इस अभियान की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए भी कृषि संस्थान को लीड लेने की सलाह दी।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दूबे, संयुक्त निदेशक कृषि अरविंद सिंह, निदेशक, भरथिहार विश्वविद्यालय, कोयंबटूर के प्रो. के मुरुगन, स्ववित्तपोषित, प्रो. वी एस वर्मा, निदेशक कृषि संस्थान प्रो शरद कुमार मिश्र, प्रो उमेश नाथ त्रिपाठी, प्रो बिमलेश मिश्र, प्रो करुणाकर राम त्रिपाठी, डाॅ कुशलनाथ मिश्र, प्रो वी एन पाण्डेय, डाॅ मनोज द्विवेदी आदि ने भी कृषि संस्थान परिसर मे वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम डाॅ तल्हा अंसारी के संयोजकत्व मे हुआ।
वृक्षारोपण के बाद विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता देश के सुप्रसिद्ध कीट वैज्ञानिक डाॅ के मुरूगन रहे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो शरद कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों तथा विद्यार्थियों का स्वागत किया। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण ने सभी छात्रों से अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने का आह्वान किया। प्रो बिमलेश कुमार मिश्र ने विकास और प्रकृति मे संतुलन बनाने की बात रखी। प्रो वी एस वर्मा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक अभियान के रूप मे लेने की बात कही। संयुक्त निदेशक अरविंद सिंह ने प्रदेश मे चल रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम से सबको अवगत कराया।
कार्यक्रम के भरतियार विश्वविद्यालय, कोयंबटूर से आए मुख्य वक्ता के रूप मे प्रोफेसर मुरूगन ने प्रकृति के विभिन्न अवयवों मे बैलेंस बनाए रखने मे कीटों के महत्व पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व संस्थान की डाॅ नुपुर सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा रखी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ मोनालिसा साहू ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरोज चौहान ने दिया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डा अखिल मिश्र, डा सुनील यादव, प्रो निखिलकात शुक्ल संस्थान के शिक्षक डाॅ निखिल रघुवंशी, डा ज्ञान प्रकाश सिंह, डा पांडुरंग अर्सोड, डाॅ अम्बरीष पाण्डेय, डाॅ अनुपम दूबे, डा ऐमन तनवीर, डा खुशबू दूबे इत्यादि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवकों ने परिसर में अनेकों प्रकार के पौधों को रोपित कर अपना योगदान दिया।
More Stories
डॉ० विवेक कुमार चौबे के बाबा के निधन पर आयुष चिकित्सा समुदाय ने जताया शोक
वन महोत्सव के चौथे दिन एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण किया गया
देवरिया में कई विद्यालय बंद होने की आशंका,शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन