देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) 11 अक्टूबर…विजय प्रताप यादव ने नम आँखों से श्रद्धा पूर्वक देवंगत नेता मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धांजलि दी । उन्होंने बताया कि नेता जी का एक राजनीतिक नेता और मुख्यमंत्री के रूप उनका पिछले तीन दशकों मैं संप्रदायिक ताकतों से लड़ने व धर्मनिरपेक्षता के रूप में महत्वपूर्ण योगदान रहा । साथ ही मौके पर मौजूद पूर्व विधायक भाटपार रानी बबलू पर्याय उमेश नारायण शाहजी ने नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक नेता जी दिग्गज हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने नफरत और सांप्रदायिकता तथा धार्मिक कट्टरता के खिलाफ उन्होंने बड़ी दृढ़ता से लड़ाई लड़ी उन्हें गरीबों अति पिछड़ों ,दलितों, वंचितों ,अल्पसंख्यक के लोगों एवं किसानों की आवाज को हमेशा बुलंद किया। नम भरी आंखों से कहा कि नेताजी कानो रहना समाजवादी पार्टी के एक अपूर्ण क्षति है जो किसी रूप में भरा नहीं जा सकता।
निजी सँवाददाता …
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती