
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
युवा शिवसेना नेता गोपालदास बी वैष्णव की माता अजोदिया बाई का निधन पिछले 15 जून को भायंदर में हो गया था।
धार्मिक अनुष्ठान व रात्रि जागरण 3 जूलाई 2024 दिन बुधवार और गंगाप्रसादी व प्रीतिभोज का आयोजन 4 जूलाई 2024 गुरुवार को किया जायेगा । शोकाकुल परिवार में भैरुदास मुकेशदास,अनिता,पिस्ता, गोपालदास,मनीषदास, भावेशदास, आशीष,समीर,कार्तिक व विहंग वैष्णव ने शुभचिंतकों से अपील किया है कि लोग उक्त समय पर पधारकर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करें। संपूर्ण कार्यक्रम गाँव से हो रहा है।गोपालदास बी वैष्णव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया है।
More Stories
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस