गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं ठहराव निम्नवत - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं ठहराव निम्नवत

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर फुलेरा-डेगाना खंड पर स्थित नवा सिटी-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में, नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परितर्वन एवं ठहराव निम्नवत रहेगा।

मार्ग परिवर्तन एवं ठहराव
26 अप्रैल, 2024 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-रतनगढ़-डेगाना के रास्ते चलायी जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव रींगग, सीकर, चुरू, रतनगढ़ एवं लाडनू स्टेशनों पर किया जायेगा।
27 अप्रैल, 2024 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ़-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर के रास्ते चलायी जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव लाडनू, रतनगढ़, चुरू, सीकर एवं रींगस स्टेशनों पर किया जायेगा।