स्व-रोजगार स्थापना हेतु जागरूकता शिविर 23 को - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्व-रोजगार स्थापना हेतु जागरूकता शिविर 23 को

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम कृपाल यादव ने अवगत कराया है कि स्व रोजगार स्थापना में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड-कुशीनगर द्वारा 23 फरवरी 2024 दिन शुकवार को खण्ड विकास कार्यालय परिसर खड्डा जनपद कुशीनगर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा, अतएव स्व रोजगार के इच्छुक जनपद के बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां एवं परम्परागत कारीगर उक्त तिथि को नियत स्थान पर पूर्वान्ह 11.00 बजे उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर विभाग के माध्यम से भारत सरकार एवं उ०प्र० सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए संचालित रोजगार परक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अपनी बेरोजगारी जैसी समस्या से निदान पाने हेतु अपना स्वंय का उद्यम लगा सकते है। इस हेतु पासपोर्ट साईज का फोटो एक व आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा।