Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशथाना दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुनी जन समस्याएं

थाना दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुनी जन समस्याएं

भाटपार रानी/बनकटा देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

शनिवार को जनपद देवरिया के समस्त थानो पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर मौके पर आए जन समस्या को सुना व उसका निराकरण उनके द्वारा मौके पर ही जनता के हित में किया गया, जहां आए समस्याओं को सुना गया एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया। इसी क्रम मे जिलाधिकारी देवरिया अखण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा थाना भाटपाररानी में जनसमस्याओं को सुना गया, जिसके क्रम में थाना भाटपाररानी पर कुल 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर उनके निस्तारण हेतु संबन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये। वहीं बनकटा थाने में पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी, व राजस्व के मामलों को सुनने के लिए वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक चंद्रभूषण पाण्डेय , लेखपाल मौजूद रहे, इनके द्वारा इंगुरी सराय ग्राम पंचायत सीमा में एक भूमि विवाद का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के संबन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 71 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 21 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments