Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोमांचक मुकाबले में नेपाल ने गोरखपुर को 4-0 से हराया

रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने गोरखपुर को 4-0 से हराया

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भागलपुर मेला मैदान के प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय सदभावना फुटबाल मैच प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाईनल मैच वृहस्पतिवार को, गोरखपुर व नेपाल के बीच हुआ। जिसमे नेपाल ने गोरखपुर को 4 – 0 से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने पहले हाफ टाईम में गोलकर नेपाल के फुटबॉल खिलाडियों नें बढ़त बनाया ।नेपाल की टीम ने दूसरे हाफ टाईम में तीन और गोल कर दिए। राज्य स्तरीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अभिषेक मोरार उर्फ आईजेक, विशिष्ट अतिथि ज्ञानप्रकाश यादव जो कमेटी में 7100 रुपये दे कर खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया। इसी क्रम में इशारु ग्राम प्रधान सुनिल पांडेय, प्रधान संजय यादव, प्रधान सदानंद, सुबास प्रसाद, वृजभूषण यादव, आदि प्रमुख लोगों व कमेटी के अध्यक्ष वृजभूषण यादव, उपाध्यक्ष जगत जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि कोषाध्यक्ष सुनिल चौरसिया, संरक्षक उदय प्रताप सिंह, सहसंरक्षक बुलेट खांन सहयोगी नित्यानंद मिश्रा, छागुर साहनी, अशोक जयसवाल, सुजीत जायसवाल, प्रदीप साहनी, भगवान चौरसिया, कमलेश चौरसिया आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments