November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शहीद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व मशाल दौड़ हेतु दी गयी जिम्मेदारी

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही निवासी शहीद चंद्रभान चौरसिया की चौथी पुण्यतिथि पर आगामी 14 जनवरी को सूर्य से शहीद तक मशाल दौड़ व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। रविवार को आयोजन समिति की बैठक में तैयारियों पर चर्चा कर जिम्मेदारी बांटी गई।
बरवाराजापाकड़ स्थित खेल मैदान परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्काउट प्रशिक्षक, अजय निगम ने कहा कि 14 जनवरी 2020 को सीमा की रक्षा करते सैनिक चंद्रभान चौरसिया ने देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका उत्कृष्ट बलिदान न सिर्फ युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए प्रेरणास्रोत है, अपितु हमारे लिए गर्व का विषय है। इसलिए शहीद का सम्मान हमारा नैतिक दायित्व भी है। बताया कि दुमही स्थित समाधिस्थल परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के पूर्व मशाल दौड़ आयोजित होगी। धावकों के दलनायक अरविंद उर्फ भीम भारती ने बताया कि गत वर्ष 11 किमी लंबी सूर्य से शहीद तक मशाल दौड़ आयोजित की गई थी। इस बार भी प्रात: दस बजे तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर से धावकों का दल बरवाराजापाकड़ स्थित खेल मैदान पहुंचेगा और यहां से धाविकाओं के साथ मशाल दुमही समाधिस्थल ले जाई जाएगी। दल में 51 धावक-धाविकाएं शामिल रहेंगे। आगे आगे चल रहे वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से शहीद के कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा। बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी बांटी गई।
इस दौरान शहीद के पिता राजबलम चौरसिया,  अमित पांडेय , प्रेम कुशवाहा, कृष्ण कुमार, प्रमोद, करण, अजय,  अशोक, विपिन, बेबी, पिंकी, नेहा, पूजा आदि धावक मौजूद रहे।