आकस्मिक आग लगने चोट लगने व भूकंप आने पर कैसे करें बचाव इसकी दी गई जानकारी बच्चों को
आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा ) लखनऊ की एक होटल में आग लगने से हुई छति के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाकर जगह-जगह सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में फायर सर्विस स्टेशन कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मियों व आपदा राहत बचाव कर्मियों का एक दल बनाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं, व प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं l इसी क्रम में महाराजगंज फायर सर्विस स्टेशन से अवधेश उपाध्याय, सौरभ पटेल व आदित्य कुमार ने गुरूवार को कंपोजिट विद्यालय छपरा सुलतानपुर में जाकर बच्चों के बीच में आग लगने व आकस्मिक दुर्घटना हो जाने तथा भूकंप आने पर किस प्रकार से अपना बचाव कर सकते हैं, इस बात की पूरी जानकारी दिए l विद्यालय के बच्चों ने बड़े ही मनोयोग से उनके द्वारा बताए गए उपायों को सुना l फायर सर्विस स्टेशन कर्मचारी अवधेश उपाध्याय ने बताया कि सरकार द्वारा यह अभियान जो शुरू किया गया है वह 27 दिसंबर तक चलेगा जहां हम लोग घूम घूम कर प्रत्येक विद्यालय पर बच्चों को बचाव का तरीका बताएंगे l
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर