December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफल क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन हो सुनिश्चित: डीएम

जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की समीक्षा सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की दैनिक प्रगति, आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति सहित अन्य कार्यक्रम/योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान परिषदीय विद्यलायों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत मूलभूत सुविधाओं से सभी 19 पैरामीटर पर सतृप्त व असंतृप्त कार्यो की गहन समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जनपद के परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि धन के अभाव में छोटे-छोटे कार्यो को न रोका जाए, आवश्यकतानुसार सम्बंधित योजनाओं के माध्यम से संतृप्त करा दिया जाए। समीक्षा के दौरान दो विद्यालय में वॉयस टॉयलेट न होने तथा 574 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय की निर्माण की दिशा में कार्य योजना एवं सम्भावित आगणन तैयार करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण की प्रगिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये बैठक में सपोर्टिव सुपरविजन एकेडमीक कार्यक्रम, शिक्षक छात्र उपस्थिति, पठन-पाठन की गुणवत्ता सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश एवं सुझाव दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड से आच्छादित किये जाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष अत्यन्त धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि आशा, कोटेदार, ग्राम प्रधान, आगनबाड़ी कार्यकत्रि, एएनएम का सहयोग लेकर सूची के अनुसार शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड के लाभार्थियों को आच्छादित कर दिया जाए। सम्बंधित विकास खण्ड अधिकारी अपनी रिर्पोट में इस बात को सुनिश्चित करे कि किसी भी छूटे हुए लाभार्थी का गोल्डेन कार्ड क्यो नही बनाया जा सका।
डीएलसीसी(डिस्ट्रिक्ट लेवल कोआर्डिनेशन कमेटी) की बैठक में डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी द्वारा जनपद के स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को लखपति बनाने की योजना पर प्रकाश डालते हुए योजना की रूपरेखा एवं उद्देश्य से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में किए गए सर्वे के आधार पर जनपद में पहले से 24 प्रतिशत अर्थात 1 लाख से ऊपर लखपति दीदी है, 60000 से 100000 के मध्य 30 प्रतिशत है जिसे बढ़ाकर 54 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। लखपति दीदी बनाने का कार्य किया जाय तथा इसको विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश दिये गये। सभी विभागों की इस निर्देश के साथ अन्य योजनाओं से जोड़ते हुए उनकी आय सृजन लखपति योजना के अंतर्गत किया जाए।
इसी क्रम में जनपद में निराश्रित गोवंशों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षित गोशाला के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त अस्थायी, स्थायी एव कान्हा गोशालाओं को सीसी कैमरा से आच्छादित किये जाने के निर्देश दिये गये। निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के दृष्टिगत सूचना देने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर वाट्स एप गु्रप बनाया गया जिसका नम्बर-9517287390 है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला जेल में स्थायी गौशाला का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा जहां पर केवल गोमाता को ही संरक्षित किया जाएगा। जनपद की बड़ी गोशालाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्मी कम्पोस्ट, अगरबत्ती, गोबर के लट्ठे, बॉयो गैस प्लान्ट आदि योजनाओं से आच्छादित कर आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। वृहद गो संरक्षण केन्द्र भगौसा(बेलहर कला) नर गौवशों (नन्दी) को संरक्षित किया जाएगा।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा करते हुए समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया की साप्ताहिक कार्यक्रम को अपने विधानसभा, अपने क्षेत्र के मा0 जन प्रतिनिधिगणों को उपलब्ध करा दे। साथ ही इस कार्यक्रम को अपने पर्यवेक्षण में सफलता पूर्वक संचालित कराएं। समस्त विभागीय अधिकारी स्वयं कार्यक्रम में प्रतिभाग करें एवं अपने विभाग से सम्बंधित जनकल्याणकारी/लाभार्थीपरक योजनाओं का स्टाल लगाकर प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ छुटे हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराते हुए इसका सत्यापन करलें कि केन्द्र/राज्य सरकार के किसी भी योजना से सम्बंधित कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ वंचित न रहने पाये। अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं का विभागीय, क्षेत्रीय, तहसील स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित कराते हुए विभागीय योजनाओ का उचित प्रकार से प्रचार प्रसार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि विभिन्न योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों को योजना से अच्छादित किया जाना है, योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना है, जो योजना से लाभ पा चुके हैं, उनकी कहानी उनकी जुबानी कार्यक्रम स्थल पर प्रस्तुत की जानी है। साथ ही प्रचार वाहन का संचालन सुचारु रूप से करते हुए प्रधानमंत्री के संदेशों को जन-जन तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान ऐसे नागरिक जो किसी योजना के पात्र हैं परंतु वह छूटे हैं, उनको योजना में सम्मिलित करने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट को उचित प्रकार से फीडिंग की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस योजना हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। कंट्रोल रूम प्रभारी विभागीय अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों से क्रॉस वेरिफिकेशन कर प्रगति रिपोर्ट संकलित करें।
इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी एनआरएलएम, जीशान रिजवी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. यशपाल सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी आरपी तिवारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, अधि. अभि. नलकूप लालचन्द सहित खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।