December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सशस्त्र सेना झंडा दिवस वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पर्व

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एवं वयोवृद्ध सूबेदार यदुनन्दन मिश्रा (अप्रा.) लगभग 83 वर्ष द्वारा जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार तथा परिवीक्षा अधिकारी एवं जनपद के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सशस्त्र सेना झण्डा का स्टीकर लगाकर सशस्त्र झण्डा दिवस का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र की सशस्त्र सेना और नागरिकों बीच परस्पर आपसी स्नेह और सम्मान की भावना को जागृत करते हुए युद्ध में शहीद, अपंग भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार तथा सेवारत सैनिकों को शुभ कामनाएं दी।
इस अवसर पर जनपद के भूतपूर्व सैनिक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।