December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रामीणों ने जर जर सड़क निर्माण के लिए किया धरना प्रदर्शन

लोक निर्माण विभाग और यूपीडा के खिलाफ ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
जिले के अहरौला क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव के ग्रामीणों ने रविवार को चार किलोमीटर दाऊदपुर शाहपुर से बेंदुई वेर्मा तक जाने वाले चार किलोमीटर सड़क बीते दो साल से जर्जर हालत में है, सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और यूपीडा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगो द्वारा बताया गया कि दाउदपुर से निकलने वाली और दो ब्लाकों की लगभग दर्जन भर ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला रोड बीते 2 सालों से पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच गया है, जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण में यूपीडा के डंपरों द्वारा सालों तक मिट्टी की ढुलाई की गई और अब यह रोड पिच व गिट्टी पूरी तरह से उड़ गई है जहां वर्षा होने पर इस पर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है, वही धूप होने पर धूल का गुबार उड़ता है राहगीरों का इस सड़क से गुजरना मुश्किल भरा हैं और कई लोगों की दुर्घटना भी हो चुकी है और हाथ पैर भी टूट चुके हैं। गांव के प्रधान पति रामनारायन द्वारा बताया कि परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों की पहल पर दो बार तहसील दिवस में जिलाधिकारी को मार्ग निर्माण के लिए पत्रक भी दिया लेकिन इस पर अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई, जबकि यह सडक एक सिरे पर शाहपुर सारैन स्वास्थ्य उपकेंद्र को जोड़ता है तो उसी के ठीक आगे कोयलसा ब्लॉक के कोठवा जलालपुर की गौशाला को भी जोड़ता है बीच में एक बालिका इंटर कॉलेज भी पड़ता है, जिस पर रोज बच्चियों साइकिल से पठन-पाठन के लिए आती हैं और यह रोड पूरी तरह से आवागमन के लायक नहीं रह गया है ग्रामीणों का कहना है कि अगर तत्काल जनहित में इसका पुनर्निर्माण नहीं कराया गया तो ग्रामीण तहसील दिवस पर पहुंचकर तहसील पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।