Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव आयोजित

महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव आयोजित

माता-पिता बेटियों की अच्छी परवरिश करें–डीएम

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। अंतर्राष्ट्रीय कन्या दिवस के अवसर पर महिला अस्पताल में आयोजित कन्या जन्मोत्सव में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा बेटियों के जन्म के अवसर पर नवप्रसूता माताओं को “बेबी किट” का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में माताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियों का जन्मोत्सव कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होना खुशी की बात है, लेकिन बेटियों के जन्म की खुशी रोज मनायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बेटियां कितनी आगे बढ़ चुकी हैं, इसका उदाहरण है कि हमारे देश की राष्ट्रपति और प्रदेश की राज्यपाल महिला हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। लेकिन माता-पिता और विशेषकर माताओं को ये समझना होगा कि बेटियां स्वयं एक अमूल्य धरोहर हैं। आज माँ-बाप की सेवा से लेकर जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी बेटियां बेटों से अच्छा कर रही हैं। उन्होंने सभी माताओं से अनुरोध किया कि बेटियों की बहुत अच्छी परवरिश करें और उन्हें आगे बढ़ाएं ताकि वे आपका परिवार का और समाज का नाम रोशन करें।
इससे पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीना वर्मा ने बेटियों के जन्म पर माताओं को बधाई देते हुए कहा कि आज बेटियां किसी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। जरूरत माताओं को उन्हें बेहतर परवरिश देने की है। उन्होंने कहा कि स्वयं मेरी माँ ने मुझे पढ़ाया-लिखाया, जिसका परिणाम है कि आपकी मुख्य चिकित्साधिकारी के रूप में मैं आपके सामने हूँ। उम्मीद है कि आज जब बेटियां सभी क्षेत्रों में अच्छा कर रही हैं तो माताएँ भी बेटियों को बेटों के समान परवरिश देंगी। सीएमओ ने इस अवसर पर टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान और जननी सुरक्षा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के विषय मे जागरूक किया।कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी ने किया। उन्होंने माताओं को बेटियों के लिए संचालित केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया।इससे पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया।इस अवसर पर सीएमएस डॉ ए.के. भार्गव, डॉ ए.बी. त्रिपाठी व प्रोबेशन विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में माताएँ उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments