Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतहसील स्तरीय समिति ने ग्राम भरथापुर का किया भ्रमण

तहसील स्तरीय समिति ने ग्राम भरथापुर का किया भ्रमण

ग्रामवासियों के समक्ष पढ़े गये सर्वें सूची में दर्ज नाम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।‌ तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर)अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरथा पुर के विस्थापन के सम्बन्ध में गठित तहसील स्तरीय समिति ने ग्राम भरथा पुर पहुंचकर जनसामान्य की मौजूदगी में सर्वे रिपोर्ट में अंकित लाभार्थियों के नामों को पढ़ कर सुनाया गया, तथा जनसामान्य की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
इस अवसर पर मौजूद ग्रामवासियों को यह भी जानकारी दी गई कि पढ़ी गयी सर्वे रिपोर्ट के सम्बन्ध में यदि उनको कोई आपत्ति है तो वें इस सम्बन्ध में 01 सप्ताह के अन्दर अर्थात 16 अक्टूबर .2023 तक लिखित रूप में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है, प्राप्त आपत्ति की जांच कर सही पाये जाने की स्थिति में सर्वे सूची में शामिल किया जायेगा।
ग्रामवासियों को यह भी बताया गया कि इस सम्बन्ध में तहसील स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम का गठन की किया जायेगा, जहाँ पर कोई भी व्यक्ति भरथापुर के विस्थापन से सम्बन्धित अपनी लिखित आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे।
ग्राम भरथापुर के भ्रमण के दौरान तहसील स्तरीय पात्रता निर्धारण समिति के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा (मोतीपुर) संजय कुमार, सदस्य उप प्रभागीय वनाधिकारी गिरिजापुरी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच, प्रभारी अधीक्षक सामु.स्वा. केन्द्र मिहींपुरवा, क्षेत्रीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट, अवर अभियन्ता लो.नि.वि. बहराइच व सर्वे दल के सदस्य राजस्व निरीक्षक धर्मापुर जीतेन्द्र नाथ मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल रवि वर्मा, अरुण कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत व सहायक विकास अधिकारी सहित सहकारिता भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments