November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो बच्चों का मसीहा बना चेहल्लुम ढाबा

दोनों बच्चों को सकुशल थाना प्रभारी श्रीधर पाठक को सौपा गया

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) । जिले के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र मोतीपुर वनविभाग से सटे चेहल्लुम ढाबा स्थापित है, दूर दराज से आने वाली गाड़ियों पे सवारी वहां पर भोजन करने के वास्ते रुका करते हैं। दरअसल यह घटना एक 26 सीटर बस जो उत्तराखंड के लिए रवाना हुई थी,उस बस में दो नन्हे मुन्ने बच्चे किसी के बहकावे में आकर सीट के नीचे छुप गए थे जब बस चेहल्लुम ढाबा पर रुक तो बच्चों ने शौच करने के लिए नीचे उतरे, उसके बाद बस कंडक्टर्स ने वापस चढ़ाने नहीं दिया। उसी टाइम चेहल्लुम तथा उनके छोटे भाई महबूब अली ने फोन द्वारा इस घटना के बारे में बताया तो समाजसेवी अनिल कुमार मौर्य ने उसी वक्त रात में थाना प्रभारी श्रीधर पाठक को दूरभाष द्वारा वार्तालाप कर बच्चो के बारे बताएं की एक बच्चे का नाम कार्तिक दूसरे का नाम शिवम नेपाल देश के कोलपुर शीशापानी का रहने वाले हैं।
लेकिन चेहल्लुम के दरियादिली ने बच्चों को खाना से लेकर कपड़े, सोने तक का व्यवस्था पूरी रात ढाबे पर किया गया फिर श्रीधर पाठक द्वारा भेजे गए दरोगा अभिषेक सिंह को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया। मोतीपुर थाना प्रभारी श्रीधर पाठक ने देहात इंडिया एंजियों बहराइच हुजूरपुर कटी चौराहा जहां पर यह एंजियो स्थापित है, एंजियोयो में कार्य कर रही निर्मलाशाही जिनका मूल निवास नेपालगंज का रहने वाली है वह दोनों बच्चों को लेकर बहराइच के लिए रवाना हुई, एंजियों में काम कर रही निर्मला शाही ने बताया कि तीन माह पूर्व इस लड़के को उसके माता-पिता के पास भेज दिया गया था, क्योंकि यह कुछ दिन पहले भारत सीमा बॉर्डर नेपाल रुपईडीहा के पास हमे रोते हुए मिला था, और बताया था की इसकी मां विदेश में कार्य करती है उसे सूचना दे दिया गया है।
उसके परिजन आने तक इन दोनों बच्चों को सीडब्ल्यूसी गोंडा होम सेंटर भेज दिया जाएगा , इस विषय पर थाना प्रभारी मोतीपुर से बात करने पर बताया कि ये बच्चे मिले थे जो अपने बाबा के घर जा रहें जिन्हें सी डब्लू सी को सौंपा दिया गया है परिवार के लोगों को सुचना दे दिया गया है।