July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयन्ती


देवरिया (राष्ट्र कि परम्परा )
आज भगवान विश्वकर्मा जयंती है। हर साल सृष्टि के सबसे बड़े और अद्भुत शिल्पकार विश्वकर्माजी की पूजा का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार विश्वकर्मा जी सृष्टि के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर हैं। धर्म ग्रंथों के अनुसार जब ब्रह्राजी ने सृष्टि की रचना की तो इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी भगवान विश्वकर्मा जी को दी गई इसी उपलक्ष्य में जनपद के लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड व निर्माण खण्ड व सिचाई विभाग में भी धूमधाम से मनाई गई जिसमे अधिकारी गण व ठेकेदार बंधू उपस्थित थे निर्माण खण्ड में विधिवत पूजा अर्चना कि गई व प्रसाद वितरण व महाप्रसाद भोजन भी कराया गया जिसमे मुख्य रूप से अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार पाण्डेय , अवर अभियन्ता अजय कुमार सिंह जूनियर इन्जीनियर अनूप कुमार सिंह ,रामलखन प्रसाद आर के वर्मा ,कटियार व ब्यवस्थापक बृज किशोर दुबे व सभी स्टाफ गण उपस्थित रहे ठेकेदार गण दीपक सिंह ,मनोज कुमार सिंह ,महेश शाही अरुण सिंह ,विकाश दुबे ,कामेश्वर राव ,विजय राव ,कृष्ण देव त्रिपाठी ,शैलेश शुक्ला,रमाशंकर मल्ल व अन्य ठेकेदार बंधू उपस्थित थे